National

कोरोना की दूसरी लहर में अपर क्लास-अपर मिडिल क्लास ज्यादा संक्रमित

देश में कोरोना के बढ़ते आकंड़े हर दिन नए रिकॉर्ड कायम कर रहे हैं।

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) देश में कोरोना के बढ़ते आकंड़े हर दिन नए रिकॉर्ड कायम कर रहे हैं। ऐसा ट्रेंड देखने में आ रहा है जो अपर क्लास या अपर मिडिल क्लास वाले लोग हैं उनमें केस ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। क्योंकि जितने भी घनी आबादी वाले एरिया है या स्लम है उनमें पहले और दूसरे फेज़ में ही काफी ज्यादा कोरोना फैल चुका था।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि यह वायरस जिस तरह से व्यवहार कर रहा है उसमें समझ आ रहा है कि इसकी बढ़ने की संख्या काफी ज्यादा है। अब एक परिवार में एक या दो सदस्य नहीं बल्कि पूरा परिवार संक्रमित मिल रहा है। लेकिन देखने में यह भी आ रहा है कि मामले पहले से कम गंभीर है और मौतें भी कम हो रही हैं। सिर्फ दिल्ली में ही नहीं पूरे देश में यह ट्रेंड देखने को मिल रहा है। लोगों से हमें अपील भी करनी पड़ेगी। सख्ती कर रहे हैं लेकिन अपील करना भी जरूरी है। 2 करोड़ की आबादी है इसलिए हम लोगों से लगातार कह रहे हैं कि मास्क जरूर लगाएं।

देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 3594 पॉजिटिव केस पाए गए हैं। वहीं 87 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए थे जिनमें पॉजिटिविटी 4.11 फीसदी पर चल रही है।

Back to top button