National

यूपी पुलिस का सवाल, सिमरन और राज ने क्या गलती की?

यूपी पुलिस ने एक वीडियो शेयर करते हुए सवाल पूछा है? सिमरन और राज ने क्या गलती की?

भोपाल (जोश होश डेस्क) यश चोपड़ा की ब्लाॅकबस्टर मूवी ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ का क्लाईमेक्स सीन कौन भूल सकता है? जब सिमरन का हाथ छोड़ उसके पिता कहते हैं- ‘जा सिमरन जा जी ले अपनी जिंदगी’ तो पूरा सिनेमाहाॅल तालियों से गूँज उठता था। ये तालियां जब तक गूंजती रहती थी जब तक सिमरन दौड़ते हुए राज का हाथ थाम ट्रेन में सवार नहीं हो जाती थी।

इस सीन को यूपी पुलिस ने एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है। दरअसल यूपी पुलिस ने एक वीडियो में इस सीन को शेयर करते हुए सवाल पूछा है? सिमरन और राज ने क्या गलती की?

सवाल का जवाब भी वीडियो में बड़े ही दिलचस्प अंदाज में दिया गया है। वीडियो में कहा गया है कि जिंदगी जीने के लिए सिमरन का जिंदा रहना भी जरूरी है।

यानी वीडियो के माध्यम से यूपी पुलिस ने ये संदेश दिया है कि चलती ट्रेन में चढ़ना जान के लिए खतरा साबित हो सकता है?

यह भी पढ़ें:कंगना रनौत पर ट्विटर ने लिया एक्शन, क्या ब्लाॅक होगा अकाउंट?

सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इसकी सराहना कर रहे हैं। डिजिटल जर्नलिस्ट प्रत्युष रंजन ने इसे ट्वीट आफ द डे हैशटेग के साथ शेयर किया है।

वीडियो को एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और इसे 1700 से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है।

Back to top button