National

PM केयर में 2.51 लाख दिए पर माँ को नहीं मिला इलाज, अब किसी को नहीं खोना, कितने पैसे और दूँ ?

PM केयर में 2.51 लाख डोनेट करने वाले अहमदाबाद के विजय पारिख का सवाल

अहमदाबाद (जोशहोश डेस्क) पीएम केयर फंड में दो लाख 51 हजार रुपए डोनेट करने वाले अहमदाबाद के विजय पारिख की मां इलाज के अभाव में चल बसी। अब विजय पारिख ने बड़ा सवाल उठाते हुए पूछा है कि वे कितने पैसे पीएम केयर फंड में और डोनेट करें जिससे उन्हें अपने किसी अन्य परिजन को कोरोना की तीसरी लहर में न खोना पड़े।

विजय पारिख ने ट्विटर पर अपने सवाल के साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) राष्टपति भवन, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मति ईरानी और आरएसएस को भी टैग किया है।

https://twitter.com/VeejayParikh/status/1396834006897815562?s=20

दरअसल अहमदाबाद निवासी विजय पारिख ने कोरोना महामारी से जंग लड़ने प्रधानमंत्री केयर फंड में दो लाख 51 हजार रुपए डोनेट किए थे। कोरोना की दूसरी लहर में उनकी मां भी संक्रमित हो गईं। विजय पारिख की मां को इस दौरान इलाज के लिए अस्पताल में बेड तक नहीं मिला पाया और उनका निधन हो गया।

अब विजय पारिख ने अपने परिवार के लिए चिंता जताते हुए पीएम केयर फंड पर बड़ा सवाल पूछा है। विजय पारिख का कहना है कि पीएम केयर फंड में दो लाख 51 हजार रुपए देकर भी मैं अपनी मां के लिए अस्पताल में एक बेड तक न पा सका। अब मुझे यह सलाह दीजिए कि अपने परिवार के अन्य सदस्यों को मुझे तीसरी लहर में न खोना पड़े इसके लिए मुझे कितना पैसा और जमा करना होगा।

विजय पारिख के अन्य ट्वीट देखने से यह अंदाजा होता है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रशंसक हैं। प्रधानमंत्री के कई ट्वीट को विजय पारिख ने रिट्वीट भी किया है।

Back to top button