National

हरियाणा सरकार के MLA बोले-जनता हमसे नाखुश, निकलेंगे तो लठ से कूट देंगे

किसान आंदोलन की आंच के बीच हरियाणा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बुधवार को विधानसभा में चर्चा हो रही है।

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) किसान आंदोलन की आंच के बीच हरियाणा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बुधवार को विधानसभा में चर्चा हो रही है। है। इस बीच सरकार को समर्थन दे रही जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के विधायक देवेंद्र सिंह बबली का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में बबली कहते नजर आ रहे हैं कि अब हमें सरकार से अलग हो जाना चाहिए जनता हम से नाखुश है निकलेंगे तो लठ से कूट देंगे।

वे आगे यह कहते नजर आ रहे हैं कि जनता हमसे ख़ुश नहीं गांव में घुसने नहीं देती उनके बीच गए तो पीटे जाएंगे। हेलमेट लोहे के और गारमेंट-अंडरगार्मेंट सब लोहे के पहनने पड़ेंगे। अब हालात ये हो गए कि गठबंधन से हट जाना चाहिए। सीएम-डिप्टी सीएम कोई जनता के बीच नहीं जा सकता।

अविश्वास प्रस्ताव पर पूरी कवायद से कांग्रेस को बहुत उम्मीद नहीं है। पार्टी का कहना है कि उसका मकसद भाजपा और जेजेपी को बेनकाब करना है। अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के बाद इस पर बहस होगी और फिर काउंटिंग होगी। सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस कृषि कानून और किसानों के आंदोलन के मुद्दे पर दिया गया है। जननायक जनता पार्टी खुद को किसानों की हितैषी करार देती रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में जेजेपी का काफी समर्थन मिला था। जेजेपी सरकार का साथ देती है, तो इससे ग्रामीण क्षेत्रों में पकड़ कमजोर होगी।

मनोहर लाल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का पूरा दारोमदार जेजेपी पर टिका है। जेजेपी दस विधायकों के साथ सरकार का समर्थन कर रही है। जेजेपी के अंदर कई विधायक सार्वजनिक तौर पर किसानों के आंदोलन का समर्थन कर चुके हैं। कई निर्दलीय विधायक भी फिलहाल सरकार के साथ हैं। ऐसे में भाजपा के लिए बहुत मुश्किल नहीं है।

वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 40 सीट, कांग्रेस को 30, जननायक जनता पार्टी को 10, निर्दलीय को सात और लोकहित पार्टी के गोपाल कांडा ने जीत दर्ज की थी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जजपा के 10 और सात निर्दलियों में से पांच विधायक सरकार का समर्थन कर रहे हैं। 90 सदस्यों वाली विधानसभा में दो सीट खाली हैं।

Back to top button