NationalPolitics

आयोग शेष+न रहा: ANI पर वर्चुअल रैली कर रहे मोदी-योगी

मतदान के दिन CM योगी आदित्यनाथ का न्यूज एजेंसी ANI के साथ इंटरव्यू प्रसारित, चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल।

लखनऊ (जोशहोश डेस्क) उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान सोमवार को हो रहा है। वहीं मतदान के दिन उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का न्यूज एजेंसी ANI के साथ इंटरव्यू टीवी चैनलों पर दिखाए जाने को लेकर चुनाव आयोग पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इससे पहले प्रथम चरण के मतदान से एक दिन पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ANI के साथ साक्षात्कार को लेकर चुनाव आयोग पर सवाल उठे थे।

मतदान के दिन साक्षात्कार के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जवाबों को ध्रुवीकरण की राजनीति करार दिया जा रहा है। वहीं चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

हिंदी के लोकप्रिय कवि कुमार विश्वास ने भी तंज कसते हुए ट्वीट किया-

कुमार विश्वास के इस तंज़ को पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन के दमदार कार्यकाल और वर्तमान में चुनाव आयोग पर उठ रहे सवालों से जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं पत्रकार रोहिणी सिंह का कटाक्ष था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ANI पर वर्चुअल रैली कर रहे हैं-

सोशल मीडिया पर इस तरह की प्रतिक्रिया भी दिखी-

गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश में प्रथम चरण के मतदान के बाद भाजपा और सपा गठबंधन में कड़ा मुकाबला बताया जा रहा है। दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान है। साल 2017 के विधानसभा चुनाव में इन 55 सीटों में से भाजपा ने 38, सपा ने 15 और कांग्रेस ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की थी। भाजपा के लिए दूसरे चरण को बड़ी चुनौती माना जा रहा है, क्योंकि इन 9 जिलों में 50% से ज्यादा वोटर्स मुस्लिम हैं। इसलिए ही योगी आदित्यनाथ का दूसरे चरण के मतदान के दिन साक्षात्कार को ध्रुवीकरण को बढ़ावा देने वाला बताया जा रहा है।

Back to top button