NationalSports

इंदौर के वेंकटेश अय्यर पर गौतम गंभीर ने उठाए सवाल, कही बड़ी बात

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने इंदौर के वेंकटेश अय्यर को वनडे में खिलाए जाने पर आपत्ति जताई है।

नई दिल्ली(जोशहोश डेस्क) दक्षिण अफ्रीका के हाथों वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद टीम इंडिया के सिलेक्शन पर भी सवाल उठ रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने इंदौर के वेंकटेश अय्यर को वनडे में खिलाए जाने पर आपत्ति जताई है। गौतम गंभीर का कहना है कि वेंकटेश अय्यर को वनडे में खिलाए जाने को उचित नहीं कहा जा सकता।

गौतम गंभीर ने एक शो में कहा कि आईपीएल में सात आठ मुकाबलों में प्रदर्शन के आधार पर अगर वेंकटेश अय्यर को भारतीय टीम में चुना भी गया तो उसे केवल टी-20 मुकाबलों में ही मौका दिया जाना था क्योंकि वनडे फॉर्मेट पूरी तरह से अलग खेल है। वेंकटेश अय्यर में अभी उतनी परिपक्वता नहीं है।

गंभीर ने वेंकटेश अय्यर को वनडे में खिलाए जाने के लिए उन्हें आईपीएल में भी मिडिल ऑर्डर में खिलाने की बात कही। गंभीर ने कहा कि अगर वेंकटेश को वनडे के लिए तैयार करना है तो उन्हें आईपीएल में भी मिडिल ऑर्डर में खिलाया जाना चाहिए। वे टी-20 में बतौर ओपनर खेल कर आए हैं और वनडे में मिडिल ऑर्डर में खिलाया जा रहा है जो ठीक नहीं।

गौरतलब है कि इंदौर के वेंकटेश अय्यर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में मौका मिला था। इन मुकाबलों में वेंकटेश अय्यर का प्रदर्शन साधारण रहा था। दो पारियों में वेंकटेश ने 2 और 22 रन बनाए थे और पहले मैच में भी उन्हें गेंदबाजी का अवसर भी नहीं दिया गया था। अंतिम मैच के लिए वेंकटेश अय्यर को प्लेइंग इलेवन से हटा दिया गया था।

टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद टीम में वेंकटेश अय्यर की जगह बनी थी। वेंकटेश अय्यर आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए धमाकेदार प्रदर्शन कर सुर्ख़ियों में आये थे। इसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी साधारण प्रदर्शन किया था। आईपीएल 2021 में युवा ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेलते हुए 10 मैचों में 370 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी जड़े थे। आईपीएल के बाद भी वेंकटेश अय्यर का धमाकेदार प्रदर्शन जारी रहा था। विजय हजारे ट्रॉफी में भी अय्यर ने 348 रन बनाकर चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया था।

Back to top button