National

सीडी में छिपा मंहत नरेंद्र गिरी की मौत का राज? क्यों सार्वजनिक नहीं सुसाइड नोट?

महंत नरेंद्र गिरि की मौत में ब्लैकमेलिंग का एंगल, सुसाइड नोट सार्वजनिक किए जाने की मांग।

प्रयागराज (जोशहोश डेस्क) अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत सवालों के घेरे में है। अब महंत नरेंद्र गिरि को ब्लैकमेल किए जाने की बात सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक वीडियो सीडी के माध्यम से महंत नरेंद्र गिरि को ब्लैकमेल किया जा रहा था। पुलिस ने यह सीडी बरामद की है। वहीं महंत नरेंद्र गिरि के अंतिम अंतिम दर्शन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रयागराज पहुंचे हैं।

महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद मठ में चार महीने पहले हुई एक और मौत की परतें भी दोबारा खुल सकती हैं। मई में मठ से जुड़े आशीष गिरी की संदिग्ध मौत हुई थी। आशीष गिरी की मौत को उस समय आत्महत्या बताया गया था। अब आशीष गिरी की मौत को 40 करोड़ की एक जमीन डील को लेकर महंत नरेंद्र गिरि और उनके शिष्य आंनद गिरि के बीच विवाद से जोड़कर देखा जाने लगा है।

दूसरी ओर महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद उनके सुसाइड नोट को भी सार्वजानिक किये जाने की मांग उठ रही है।

सोशल मीडिया में इसे करोड़ों की संपत्ति का विवाद बताया जा रहा है-

बताया जा रहा है कि नरेंद्र गिरि ने अपने सुसाइड नोट में भी इस वीडियो के बारे में लिखा है। पुलिस को मौके से जो 7 पेज का सुसाइड नोट मिला है उसमें उनके शिष्य आनंद गिरि का भी जिक्र है। पता चला है कि महंत नरेंद्र गिरि ने सुसाइड नोट को अपने शिष्यों के बीच वसीयत के रूप में लिखा है। आनंद गिरि को कल ही पुलिस ने हिरासत में लिया है।

इधर नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि ने नरेंद्र गिरि की मौत को लेकर पुलिस पर ही बड़े आरोप लगाए हैं। आनंद गिरि ने मौत की CBI जांच कराए जाने की मांग करते हुए कहा कि इसमें पुलिस के बड़े अधिकारी के शामिल हो सकते हैं। आनंद गिरि ने सिपाही अजय सिंह पर भी संदेह जाहिर किया है। आनंद गिरि ने कहा कि जिनकी दो हज़ार रुपए की भी नहीं थी उनके 5 करोड़ के मकान कैसे हो गए?

समाजवादी पार्टी के एक नेता से भी इस मामले के तार जुड़ रहे हैं। यह नेता अक्सर बाघंबरी मठ में महंत नरेंद्र गिरि से मिलने आते थे। इस मामले में हिरासत में लिए गए महंत नरेंद्र गिरि शिष्य आनंद गिरि भी उस नेता करीबी था। वहीं पुलिस ने एक मंदिर के पुजारी आद्या तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

Back to top button