Video

VIDEO: ब्राजील में भयावह हादसा, मोटरबोट पर गिरी चट्टान

हादसे में सात लोगों के मारे जाने और करीब 30 लोगों के घायल होने की खबर है। हादसा ब्राजील के मिनस गेरैस राज्य में स्थित फर्नास झील में हुआ।

रियोडिजेनरो (जोशहोश डेस्क) ब्राजील में मोटरबोट के ऊपर चट्टान गिरने का भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। हादसे में सात लोगों के मारे जाने और करीब 30 लोगों के घायल होने की खबर है। हादसा ब्राजील के मिनस गेरैस राज्य में स्थित फर्नास झील में हुआ।

ये झील ब्राजील का मशहूर पर्यटन केंद्र है। रविवार को भी लोग यहां झरने के सामने मोटरबोट का आनंद ले रहे थे। तभी अचानक झरने के पास एक बड़ी चट्टान गिरने लगती है। जिसे देख चीख पुकार मच जाती है। इससे पहले लोग वहां से निकल पाते, चट्टान का बड़ा हिस्सा दो बोट को अपनी चपेट में ले लेता है।

हादसे में कम से कम 20 अन्य लोगों के लापता होने की आशंका है। ब्राजील की नौसेना दुर्घटना के कारणों की जांच करेगी। आशंका जताई जा रही है कि भारी बारिश की वजह से ही चट्टान में आई दरार के कारण यह हादसा हुआ है।

Back to top button