गृह राज्यमंत्री जेल प्रभारियों को दे रहे उच्च मानकों का ज्ञान, बेटा नेपाल फरार !
केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा के नेपाल फरार होने की खबर।
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) लखीमपुर केस के बाद से चर्चित केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा जेल अधिकारियों की एक कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए। यहां केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा ने जेल प्रभारियों को उच्च मानकों और प्रथाओं पर सम्बोधित किया। इधरउनके संसदीय क्षेत्र लखीमपुर में समन दिए जाने के बाद पुलिस उनके बेटे आशीष मिश्रा का इंतजार करती रह गई। अब आशीष मिश्रा के नेपाल भाग जाने की खबरें आ रही हैं।
गृह मंत्रालय के पुलिस अनुसंधान एवं विकास परिषद द्वारा दिल्ली में राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के जेल प्रभारियों की दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उच्च मानकों और प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए आयोजित इस कार्यशाला का उद्घाटन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने किया।
दूसरी ओर लखीमपुर में अजय मिश्रा के बेटे का पुलिस सुबह 10 बजे इंतजार करती रही। सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के घर उनके बेटे के नाम का समन चस्पा कर दस बजे पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया था।
पुलिस स्टेशन पर सुबह से ही मीडिया का भी जमावड़ा भी था लेकिन पुलिस का इंतजार पूरा नहीं हो सका। आशीष मिश्रा पुलिस स्टेशन नहीं पहुंचे। अब ये खबरें आ रही हैं कि आशीष नेपाल फरार हो गया है। लखीमपुर से नेपाल की दूरी महज 80 किलोमीटर ही है। आशीष मिश्रा के घर से यह दूरी आठ किलोमीटर ही बताई जा रही है। जबकि मंत्री के करीबियों का कहना है कि आशीष मिश्रा कहीं भागे नहीं हैं। वकील के साथ आशीष मिश्रा पुलिस के सामने पेश होंगे और जांच में हर तरह से सहयोग करेंगे।
सोशल मीडिया पर इसे लेकर सवाल भी उठ रहे हैं-
दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट में उत्तर प्रदेश सरकार आज UP इस मामले की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर सकती है। CJI एनवी रमना की बेंच ने गुरुवार को सुनवाई के दौरान रिपोर्ट तलब की थी। साथे ही कोर्ट ने पूछा था कि आशीष मिश्र की गिरफ्तारी हुई या नहीं?
गौरतलब है कि यूपी के लखीमपुर खीरी के बनबीरपुर में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम था। तिकुनिया में किसान उप मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने के लिए एकत्र थे। केशव प्रसाद मौर्य के पहुंचने से पहले ही भाजपाइयों और किसानों में झड़प में 8 लोगों की मौत हो गई थी। किसानों का आरोप है कि लखीमपुर खीरी के सांसद और गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष उर्फ मोनू मिश्रा ने किसानों पर कार चढ़ा दी थी।