National

माफी नहीं मांगेंगे राहुल, सजा के खिलाफ अपील के लिए प्रियंका के साथ सूरत रवाना

राहुल गांधी के साथ राजस्थान के CM अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल भी

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) मानहानि केस में मिली सजा के खिलाफ अपील करने कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को सूरत कोर्ट के लिए रवाना हो गए। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी उनके साथ थीं। इसके साथ ही यह तय हो गया कि राहुल गांधी अब इस केस में माफी नहीं मांगने और कानूनी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।

सूरत में राहुल गांधी के साथ राजस्थान के CM अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल भी हैं। इससे पहले सुबह करीब साढ़े 10 बजे सोनिया गांधी राहुल से मिलने उनके घर पहुंची। सोनिया से मिलने के 1 घंटे बाद राहुल अपने घर से सूरत के लिए निकल गए। वहीं राहुल गांधी के सूरत पहुँचने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किये जा रहे हैं।

इधर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक सोमवार को कहा कि राहुल गांधी देश के लिए लड़ रहे हैं और ऐसे में पार्टी के नेता उनके समर्थन के लिए सूरत पहुंच रहे हैं तथा यह कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने किसी को बुलाया नहीं है और जो भी नेता सूरत पहुंच रहे हैं वो उनका निर्णय है।

राहुल गांधी के सूरत आने से पहले यहां एयरपोर्ट से लेकर कोर्ट तक का रास्ता गांधी परिवार के पोस्टर्स से पटा पड़ा है। कांग्रेस के इस कदम को एक तरह के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है। इस बीच कोर्ट के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है और कोर्ट परिसर को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

इधर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया कि सूरत जाने वाले कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की अवैध गिरफ्तारी की जा रही है। उन्होंने कुछ तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया कि गुजरात की भाजपा सरकार द्वारा कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं को सूरत जाने से रोकने के लिए अवैध गिरफ़्तारी करने के समाचार लगातार मिल रहे हैं। भाजपा का अलोकतांत्रिक चेहरा बार-बार बेनक़ाब हो रहा है।

Back to top button