मध्यप्रदेश में उमा के साथ होगी अब गंगा भारती की एंट्री, गर्माएगी सियासत
उमा भारती ने ऐलान किया है कि 8 मार्च से प्रदेश में शराब और नशामुक्ति अभियान प्रारंभ किया जाएगा।इस अभियान में उनकी सहयोगी गंगा भारती होंगी।
भोपाल (जोश होश डेस्क) भाजपा की फायरब्रांड नेता उमा भारती (Uma Bharti ) सूबे की सियासत को फिर गर्माएंगी। उमा भारती ने ऐलान किया है कि 8 मार्च से प्रदेश में शराब और नशामुक्ति अभियान प्रारंभ किया जाएगा।इस अभियान में उनकी सहयोगी गंगा भारती होंगी। उमा भारती ने गंगा भारती के बारे में भी बताया है। एक ओर शिवराज सरकार नई आबकारी नीति की घोषणा करने वाली है ऐसे में उमा भारती का यह ऐलान सूबे की सियासत में टकराव को बढ़ा सकता है।
उमा भारती ने ट्वीट कर बताया कि प्रदेश में शराब और नशामुक्ति अभियान का आगाज अंतरराष्टीय महिला दिवस यानी आठ मार्च से होगा।
उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि इस अभियान में उनकी सहयोगी खुश्बू नाम की युवती होगी। खुश्बू के बारे में उमा भारती ने बताया कि वह मध्यप्रदेश की बेटी है और उत्तराखंड में गंगा प्रवास के दौरान उनसे मिली थी। उमा ने बताया कि मैंने उसमें साहस और निष्ठा दोनों देखे तब से ही उसे गंगा भारती नाम दे दिया। उमा ने आगे कहा कि शराब और नशामुक्ति अभियान के कार्यक्रम की जानकारी स्वयं खुश्बू पांच दिन बाद देंगी।
यह भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माण के लिए दे रहे हैं समर्पण निधि तो हो जाएं सावधान!
पहले दे दी थी चेतावनी
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हाल ही में शराब की नई दुकानें खोलने का बयान दिया था। इसके बाद ही उमा भारते ने ये संकेत दिए थे कि वे शराब बंदी को लेकर अभियान शुरू करेंगी।
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था-थोड़े से राजस्व के लालच और माफिया का दबाव शराब बंदी नहीं होने देता। देखा जाए तो सरकारी व्यवस्था ही लोगों को शराब पिलाने का प्रबंध करती है। जैसे, मां जिसकी जिम्मेदारी अपने बालक का पोषण करते हुए उसकी रक्षा करने की होती है। वही मां अगर बच्चे को जहर पिला दे, तो सरकारी तंत्र द्वारा शराब की दुकानें खोलना ऐसे ही है।
भाजपा अध्यक्ष तक पहुंचाई आवाज
बिहार में मिली जीत का उदाहरण देते हुए उमा भारती शराबबंदी की मांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तक से कर चुकीं हैं। उन्होंने ट्वीट किया था कि मैं सार्वजनिक अपील करती हूं कि बीजेपी शासित राज्यों में शराबबंदी की तैयारी करिए। बिहार की बीजेपी की जीत यह साबित करती है कि शराबबंदी के कारण ही महिलाओं ने एकतरफा वोट एनडीए को दिया है।