‘एहसान फरामोश’ पर घिरीं स्मृति ईरानी, यूजर्स सुना रहे खरी-खोटी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के केरल में दिए बयान को टैग कर स्मृति ईरानी ने एहसान फरामोश शब्द का इस्तेमाल किया है। उनके इस ट्वीट पर यूजर्स की दिलचस्प प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) केंद्रीय कपड़ा और महिला बाल विकास मंत्री स्मति ईरानी (Smriti irani ) का एक ट्वीट सुर्खियों में हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के केरल में दिए बयान को टैग कर स्मृति ईरानी ने एहसान फरामोश शब्द का इस्तेमाल किया है। उनके इस ट्वीट पर यूजर्स की दिलचस्प प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
दरअसल राहुल गांधी ने केरल में एक सभा में यह कहा कि में 15 साल उत्तर भारत से सांसद रहा लेकिन केरल आने पर अलग अनुभव आया यहां के लोग मुद्दों में दिलचस्पी रखते हैं और इन मुद्दों पर सतही नहीं बल्कि गहराई तक बात की जाती है।
इस बयान पर स्मति ईरानी ने ट्वीट किया-
केंद्रीय मंत्री स्मति ईरानी के इस ट्वीट पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं-
गौरतलब है कि 2014 में राहुल गांधी ने अमेठी में स्मति ईरानी को शिकस्त दी थी। वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मति ईरानी ने राहुल गांधी को अमेठी में हराया था। राहुल गांधी 2019 के लोकसभा चुनाव में केरल की वायनाड सीट से भी लड़े थे। जहां उन्होंने रिकाॅर्ड जीत दर्ज की थी।