आईपीएस ने बदली नेम प्लेट लिखा – जबरिया रिटायर्ड
लखनऊ (जोशहोश डेस्क) आईपीएस अमिताभ ठाकुर लगातार सुर्खियों में रहते हैं। इस बार वे सरकार द्वारा सेवानिवृत्ति दिए जाने के बाद से सुर्खियों में बने हुए हैं। बता दें कि उन्हें अनुपयुक्त करार देते हुए समय से पहले सेवानिवृत्ति दे दी गई। जिसके बाद से उन्होंने भाजपा सरकार के खिलाफ हल्ला बोला हुआ है।
उन्होंने इसका विरोध दर्ज करवाते हुए अपने घर के बाहर लगी नेम प्लेट पर जबरिया रिटायर लगाया है। अमिताभ ठाकुर को गृह मंत्रालय ने 17 मार्च को सेवानिवृत्त होने का आदेश दिया था। इस आदेश की प्रति उत्तरप्रदेश सरकार को भेजी गई थी, जहां अमिताभ ठाकुर वर्तमान में पुलिस महानिरीक्षक के रूप में तैनात थे।
अमिताभ ठाकुर इससे पहले भी सुर्खियों में आ चुके हैं। उन्हें 2015 में निलंबित कर दिया गया था। तब ठाकुर ने सामाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर धमकाने का आरोप लगाया था।
अमिताभ ठाकुर 1992 बैच के आईपीएस हैं। उन्हें जनहित में तत्काल प्रभाव से सेवानिवृत्त करने के आदेश दिए गए हैं। बता दें कि अमिताभ का सेवा कार्यकाल अभी पूरा नहीं हुआ है लेकिन गृह मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि – जनहित में अमिताभ ठाकुर को तत्काल प्रभाव से सेवामुक्त करते हुए समय से पहले सेवानिवृत्ति दी जा रही है।