मंत्री जी ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए निकाली डॉक्टर की वैकेंसी, जेब से देंगे 2 लाख की सैलरी
भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी चरम पर है। जहां प्रदेश के अस्पताल ऑक्सीजन, बेड, की किल्लत से जूझ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मेडिकल स्टाफ भी कोरोना संक्रमण के कारण कमी से जूझ रहा है। ऐसे में मप्र सरकार के मंत्री गोपाल भार्गव ने अपने क्षेत्र गढ़ाकोटा में एक डॉक्टर की वेकेंसी निकाली है।
मंत्री भार्गव ने सोशल मीडिया पर लिखा है- गढ़कोटा कोविड केयर सेंटर में डॉक्टर एमडी (मेडिसिन) की तुरंत आश्वयकता है। वेतन 2 लाख रुपए प्रति माह। आवास, भोजन और लग्जरी वाहन मेरी तरफ से रहेगी। संंपर्क के लिए उन्होंने अपना मोबाइल नंबर दिया है। बता दें कि गोपाल भार्गव ने अपने विधानसभा क्षेत्र में संक्रमित मरीजों को सीटी स्केन की जांच मुफ्त में कराने की व्यवस्था भी की है।
प्रदेश में बेड, ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी पूरी नहीं हो पा रही है। लगातार बढ़ते संक्रमण से व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं। इंदौर और जबलपुर में रेमडेसिविर बेचते 3 डाॅक्टरों को गिरफ्तार किया गया है।
बता दें, प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 84957 हो गई है। साथ ही 9620 मरीज़ अस्पताल से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। इंदौर में 2107, भोपाल में 1008, जबलपुर में 462, ग्वालियर में 714 मरीज़ कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं। प्रदेश भर में 24 घंटों में कोरोना संक्रमित मरीजों के 12384 नए मामले सामने आए हैं। इंदौर में 1781, भोपाल में 1739, जबलपुर में 803, ग्वालियर में 1190 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। 75 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई।