जहर खाकर FB लाइव: छोटे दुकानदार-किसानों के हितैषी नहीं मोदी जी
केंद्र सरकार के तमाम दावों के बीच कोरोनाकाल में छोटे दुकानदारों की तबाही का भयावह सच फिर उजागर।
बागपत(जोशहोश डेस्क) उत्तरप्रदेश के बागपत से एक दर्दनाक खबर आई है। कोरोनाकाल के दौरान आर्थिक तंगी में आए चालीस वर्षीय व्यापारी ने फेसबुक लाइव करते हुए जहर खा लिया। पत्नी ने उसे रोकने का प्रयास भी किया लेकिन असफल रहने पर उसने भी जहर खा लिया। जहर खाकर युवक बोला कि मोदी जी छोटे दुकानदारों और किसानों के हितैषी नहीं है। उन्हें अपनी चीजों को बदलना चाहिए।
घटना मंगलवार की है। बड़ौत शहर में रहने वाले जूता व्यापारी राजीव कुमार ने फेसबुक लाइव कर जहर खा लिया। पत्नी ने उसे रोकने की भरपूर कोशिश की, पर विफल होने पर उसने भी जहर खा लिया। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में पत्नी की मौत हो गई, जबकि व्यापारी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जूते की दूकान के साथ होलसेल का काम करने वाले व्यापारी राजीव कुमार आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। व्यापारी पर बैंक और लोगों का 32 लाख रुपये का कर्ज था। बताया जा रहा है कि कोरोनाकाल में लगातार दुकान बंद रहने से उसकी दुकान में छह लाख रुपए के जूते खराब हो गए थे। इसके बाद दुकान को उबारने के प्रयास में वह कर्ज में डूब गया था।
फेसबुक लाइव में राजीव ने कोरोनाकाल में मदद न मिलने की बात कही। राजीव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा कि वे छोटे दुकानदारों और किसानों के हितैषी नहीं है। उन्हें चीजों को बदलना चाहिए। इस दौरान राजीव की पत्नी की घबराहट भरी आवाज भी आती रही।