कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव हार गए ज़िंदगी की जंग, दिल्ली AIIMS में निधन
10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया था जहाँ वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे।
नई दिल्ली (जोशजोश डेस्क) कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव ने ज़िंदगी की जंग हार गए। बुधवार सुबह राजू ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया था जहाँ वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे।
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव पिछले 41 दिनों से वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। 10 अगस्त को बेहोश होने के बाद से ही उन्हें होश नहीं आया था। यही वजह थी कि डॉक्टर्स के लिए यह परेशानी का विषय बना हुआ था।
राजू श्रीवास्तव के निधन से ही पूरे उनके फैन्स स्तब्ध हैं। हर कोई नम आंखों से राजू को श्रद्धांजलि दे रहा है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ समेत अन्य नेताओं ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर श्रद्धांजलि दी है-
अंतिम समय राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा और बेटी अंतरा लगातार उनके साथ आईसीयू में मौजूद थीं. लेकिन हाल ही में फिर से उन्हें बुखार आने के बाद पत्नी और बेटी को उनके पास जाने नहीं दिया गया था।
राजू श्रीवास्तव को पिछले महीने दिल का दौरा पड़ने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। राजू को एक्सरसाइज करते ही बेचैनी महसूस होने लगी थी जिसके बाद राजू को दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल ले जाया गया था।