CoWin पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन खुलते ही शुरू हुई दिक्कतें, लोगों को नहीं मिल रहा OTP
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) कोविड-19 वैक्सीनेशन ड्राइव के तीसरे चरण की शुरुआत 1 मई से होने वाली है। इसके लिए आज 4 बजे से रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो चुकी है। लेकिन वेबसाइट ओपन होते ही इसमें दिक्कतें आनी शुरू हो गई। लोगों के मोबाइल में ओटीपी नहीं आ रहा है।
सोशल मीडिया में इसको लेकर प्रतिक्रिया भी आने लगी हैं। कई यूजर्स ऐसे हैं जिन्हें एरर मैसेज आ रहे हैं या फिर उनके फोन पर ओटीपी नहीं पहुंच रहा है। वेबसाइट पर एरर आने पर लोगों को आरसीटीसी की भी याद आने लगी है। क्योंकि लोगों को रेलवे की टिकिट बुक कराने में भी ऐसी ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
वैक्सीनेश की यह है प्रोसेस
इस बार वैक्सीनेशन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही होगा। यानी अस्पताल या वैक्सीनेशन सेंटर पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा नहीं होगी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद मैसेज से वैक्सीन लगाने का मैसेज आने पर वैक्सीन लगाने सेंटर पर जाना होगा।
- सबसे पहले cowin.gov.in की वेबसाइट पर जाएं और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- इसके बाद आपके नंबर पर आपको एक वन टाइम पासवर्ड मिलेगा. इस नंबर को वेबसाइट पर पर लिखे ओटीपी बॉक्स में लिखें और वेरिफ़ाई लिखने के बाद आइकन पर क्लिक करें. इससे ये वेरिफ़ाई हो जाएगा।
- इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन का पेज नज़र आएगा, यहां अपनी जानकारी लिखें और एक फोटो आईडी भी शेयर करें।
- एक बात ध्यान रखें अगर आपको पहले से कोई बीमारी है जैसे- शुगर, ब्लड प्रेशर, अस्थमा अन्य तो इसकी जानकारी विस्तार से लिखें।
- जब जानकारी पूरी हो जाए तो रजिस्टर लिखे आइकन पर क्लिक कर दें,
जैसे ही ये रजिस्ट्रेशन पूरा होगा आपको कम्प्यूटर स्क्रीन पर अपनी अकाउंट डिटेल नजर आने लगेगी।