UP: डिजिटल प्रचार नहीं प्रोटेस्ट करेंगे 13 हजार से ज्यादा युवा, जानिए क्यों?
यूपीएसएसएससी की लोअर सबऑर्डिनेट की परीक्षा के अंतिम परिणाम की मांग को लेकर करीब 13 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी डिजिटल प्रोटेस्ट में शामिल होंगे।
लखनऊ (जोशहोश डेस्क) उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए डिजिटल चुनाव प्रचार की सुर्ख़ियों के बीच रविवार को एक बड़ा डिजिटल प्रोटेस्ट होने जा रहा है। उत्तरप्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( यूपीएसएसएससी ) की लोअर सबऑर्डिनेट की परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी किये जाने की मांग को लेकर करीब 13 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी इस डिजिटल प्रोटेस्ट में शामिल होंगे।
डिजिटल प्रोटेस्ट का दोपहर एक बजे प्रारम्भ होगा। प्रोटेस्ट में अंतिम परीक्षा परिणाम अविलंब जारी किए जाने के साथ ही अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया भी जल्द से जल्द पूरी किए जाने की मांग उठाई जाएगी। साथ ही अभिलेख सत्यापन में कुल पदों से डेढ़ गुना अभ्यर्थियों को बुलाए जाने की मांग भी की जाएगी।
गौरतलब है कि परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 19 फरवरी 2019 को आया था प्रारंभिक परीक्षा सितंबर 2019 में हुई थी जिसका परिणाम जून 2020 में जारी किया गया था। अक्टूबर 2021 में मुख्य परीक्षा के बाद से अभ्यर्थियों को अंतिम परिणाम का इंतजार है। इस तरह नोटिफिकेशन के एक हजार दिन बाद भी अभ्यर्थी परीक्षा में चयन की राह देख रहे हैं।
मुख्य परीक्षा में कुल 85.54 फीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा के लिए 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। प्रीलिम्स के परिणाम के अनुसार, कुल 15335 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए योग्य पाए थे। मुख्य परीक्षा में 13118 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। उम्मीदवारों का अंतिम चयन मुख्य परीक्षा के अंकों और साक्षात्कार के आधार पर होना है।