National
EC की PC 12 बजे, MP समेत 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान आज!
मुख्य चुनाव आयुक्त दोपहर 12 बजे पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश समेत राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा सोमवार को की जा सकती है। चुनाव आयोग द्वारा आज दोपहर इन पांच राज्यों में तारीखों का ऐलान किया जा सकता है।
आज दोपहर 12 बजे मुख्य चुनाव आयुक्त पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि इसमें पाँचों राज्यों में चुनाव की तारीख़ों की घोषणा की जाएगी। इसके साथ ही आज से ही आचार संहिता प्रभावशील हो जायेगी।
बताया जा रहा है कि पांच राज्यों में नवंबर के दूसरे हफ्ते से दिसंबर के पहले सप्ताह के बीच मतदान कराया जा सकता है और नतीजे 15 दिसंबर से पहले घोषित किए जा सकते हैं।