#FingerOnYourLips : सोशल मीडिया में युवा कर रहे अनोखे तरीके से सरकार का विरोध
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद से ही सरकार को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। अब युवाओं ने सोशल मीडिया में युवाओं एक अनोखे तरीके से विरोध का तरीका निकाला है। ये युवाओं का ग्रुप बिना कुछ कहे सरकार का विरोध कर रहे हैं।
सोशल मीडिया के माध्यम से युवा हैशटैग #FingerOnYourLips का उपयोग करते हुए होंठों पर उंगली रखकर तस्वीर पोस्ट कर रहे हैं। इससे उनका आशय है कि हमें पता है कि क्या चल रहा है लेकिन हम बोल नहीं रहे। इसमें युवा व्यंग्य करते हुए एक दूसरे से उन मुद्दों के बारे में नहीं कहने को कह रहे हैं जिनसे आम जनता बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
विरोध कर रहे एक युवाओं के अनुसार होंठ पर उंगली असंतोष पर अंकुश लगाने का प्रतीक है। आज सरकार का विरोध करने वाले कार्यकर्ताओं को सरकार आंतक विरोधी कानून के तहत जेल में बंद कर रही है। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि जब कोई विरोध करता है तो वह संस्थान का विरोध नहीं करता बल्कि खराब व्यवस्था का विरोध करता है ताकि उसमें सुधार किया जा सके।
इस डिजिटल विरोध में भाग लेने वाले युवाओं के अनुसार यह एक शांतिपूर्ण डिजिटल विरोध है और इससे हम यह बताना चाहते हैं कि युवाओं को चुप्पी से डराया नहीं जा सकता। सरकार द्वारा युवाओं की गिरफ्तारी पर कटाक्ष करते हुए युवा यह संदेश दे रहे हैं कि यदि आप जानते हैं कि किसान आत्महत्या कर रहा है तो अपने होंठों पर उंगली रखें। यदि आप आरे वन, मोलेम वन के बारे में जानते हैं तो अपने होंठों पर उंगली रखें। आप कुछ भी नहीं बोल सकते क्योंकि आप कुछ भी कहते हैं तो वह आपके खिलाफ अदालत में इस्तेमाल किया जाएगा।