क्या कोरोना में सरकार की विफलता का कबूलनामा है स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा?
केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के इस्तीफे पर उठे सवाल।
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅक्टर हर्षवर्धन समेत 11 मंत्री अब तक इस्तीफा दे चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्री के अलावा शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और श्रम मंत्री संतोष गंगवार का भी इस्तीफा हो गया है।
इन इस्तीफों के साथ ही मोदी सरकार पर सवाल उठने लगे हैं। यह कहा जा रहा है कि कोरोना की दूसरी लहर में तैयारियों की पोल खुलने की गाज स्वास्थ्य मंत्री पर गिरी है। सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅक्टर हर्षवर्धन का इस्तीफ़ा लेकर सरकार ने यह मान लिया कि कोरोना मैनेजमेंट में उनका मंत्रालय विफल रहा।
सोशल मीडिया पर भी स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे को लेकर यही बात कही जा रही है-
बड़ी बात यह रही कि स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन स्वयं डाॅक्टर और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाज़ेशन के कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष थे। इसके बाद भी देश में अस्पताल-बेड और ऑक्सीजन की कमी से हाहाकार दिखाई दिया और लाखों लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे। वहीं वैक्सीन नीति को लेकर भी सरकार पर लगातार सवाल उठते रहे। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन उस समय भी आलोचना के शिकार हुए जब कोरोनाकाल में वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पश्चिम बंगाल की चुनावी सभाओं की तस्वीरें ट्वीट करते दिखे।