National

CBSE के बाद ICSE ने बोर्ड परीक्षा रद्द करने का लिया फैसला

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्मामिनेशंस (CISCE) ने 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। ये परीक्षाएं 4 मई से होना था जबकि 12वीं की परीक्षाएं रद्द नहीं की गई हैं, लेकिन इनका शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा। CISCE ने कहा है कि 12वीं की परीक्षाएं 16 अप्रैल को जारी सर्कुलर के मुताबिक ही ऑफलाइन मोड में होंगी।

CISCE ने कहा है कि 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट तय करने के लिए एक क्राइटेरिया तय किया जाएगा। यह क्राइटेरिया क्या होगा और रिजल्ट कौनसी तारीख को घोषित किया जाएगा, इसके बारे में बाद में बताया जाएगा।

बता दें, कोरोना के चलते ही सरकार ने पिछले हफ्ते CBSE की 10वीं की परीक्षा रद्द करने का फैसला भी लिया था। साथ ही 12वीं की परीक्षा टाल दी थी।

यह भी पढ़ें_एमपी बोर्ड : 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित, जून में होंगे एग्जाम

Back to top button