BJP के मंत्री ने शिकायत लेकर पहुंची महिला को जड़ा थप्पड़, ऐसा होगा नारी सम्मान?
वायरल वीडियो में मंत्री वी सोमन्ना उनके पास एक फरियाद लेकर आई महिला को ही तमाचा जड़ते नजर आ रहे हैं।
बेंगलुरु (जोशहोश डेस्क) नारी सम्मान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नसीहतों का असर उनकी ही अपनी पार्टी के नेताओं पर ही नहीं दिख रहा। यह बात सिर्फ भाजपा कार्यकर्ताओं पर ही लागू नहीं होती बल्कि जिम्मेदार पदों पर बैठे मंत्री तक महिलाओं से बदतमीजी करने नजर आ रहे हैं।
ताजा मामला कर्नाटक सरकार के मंत्री वी सोमन्ना से जुड़ा है। एक वायरल वीडियो में मंत्री वी सोमन्ना उनके पास एक फरियाद लेकर आई महिला को ही तमाचा जड़ते नजर आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि महिला एक जमीन से जुड़े मामले की फरियाद लेकर मंत्री महोदय के पास पहुुंची थी लेकिन फरियाद पर सुनवाई करना तो दूर मंत्री ने महिला को ही चाटां रसीद कर दिया।
घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही यह सवाल उठाया जा रहा है कि क्या देश में महिलाओं का यह सम्मान रह गया है और क्या इस तरह से महिला सुरक्षा की जाएगी?
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार लाल किले से महिला सशक्तिकरण की बात कही थी दूसरी ओर इसी दिन गुजरात दंगों के दौरान बिलकिस बानो के साथ सामूहिक बलात्कार और उसके परिवार की हत्या के लिए दोषी ठहराए गए 11 लोगों को रिहा किया गया था। यह खुलासा भी हो चुका है कि इन 11 लोगों की रिहाई को मोदी सरकार के गृहमंत्रालय ने मंज़ूरी दी थी। वहीं हरियाणा में एक बार फिर उपचुनाव से पहले हत्या और बलातजार के आरोपी डेरा सच्चा सौदा के बाबा राम रहीम को पेरोल दिए जाने पर सवाल उठ रहे हैं।