National

लखीमपुर फिर सुर्ख़ियों में, BJP विधायक की कार ने दो युवकों को रौंदा

बीजेपी विधायक योगेश वर्मा की स्कॉर्पियो कार ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, दोनों युवकों की मौके पर ही मौत।

लखीमपुर खीरी (जोशहोश डेस्क) केंद्रीय गृहराज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे के चार पहिया वाहन द्वारा किसानों को रौंदे जाने के बाद लखीमपुर खीरी फिर सुर्ख़ियों में है। इस बार लखीमपुर खीरी में बीजेपी विधायक योगेश वर्मा की स्कॉर्पियो कार ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

लखीमपुर खीरी के लखीमपुर-बहराइच रोड पर तेज रफ्तार काली स्कॉर्पियो ने 20 वर्षीय रवि और उसके 22 वर्षीय चचेरे भाई मनीष (22) को टक्कर मार दी। दोनों भाइयों की घटनास्थल पर ही ही मौत हो गई। पुलिस ने स्कॉर्पियो कार के चालक को हिरासत में ले लिया है और स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है।

स्कॉर्पियो कार सदर विधायक योगेश वर्मा की है, जो उनकी पत्नी नीलम वर्मा के नाम से दर्ज बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय सदर विधायक या उनका कोई परिजन वाहन में मौजूद नहीं था। मामले की जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले बीते साल अक्टूबर में भी लखीमपुर खीरी अचानक सुर्ख़ियों में आ गया था। यहाँ प्रदर्शनकारी किसानों के समूह को एक एसयूवी ने कुचल दिया था। घटना में चार किसानों की मौत हो गई थी। इससे गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी के दो कार्यकर्ताओं और एक चालक को कथित तौर पर पीट-पीट कर मार डाला था जबकि हिंसा में एक स्थानीय पत्रकार की भी मौत हो गई थी।

किसान नेताओं का दावा था कि केंद्रीय गृहराज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा आशीष मिश्रा वाहन चला रहा था। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में यह घटना एक बड़ा चुनावी मुद्दा बनी थी। विपक्ष के भारी दबाव के बाद आशीष मिश्रा को गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वह जमानत पर है।

Back to top button