इतने दिनों के लिए बंद हुई दिल्ली, केजरीवाल बोले- दिल्ली छोड़ कर मत जाना
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है।
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में आज रात 10 बजे से 26 अप्रैल की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ हुई बैठक के बाद इसका ऐलान कर दिया। आज शहर में संक्रमण के मामलों में एक बार फिर रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है।
केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के बेड बहुत तेजी से खत्म हो रहे हैं, ICU बेड की काफी कमी हो गई है। पूरी दिल्ली में 100 से भी कम ICU बेड बचे हैं। ऑक्सीजन की भी काफी कमी है। हम लगातार केंद्र सरकार के संपर्क में हैं और हमें केंद्र सरकार से मदद मिल रही है।
केजरीवाल ने कहा, ‘‘दिल्ली में चौथी लहर आई है। तीसरी लहर में रोजाना साढ़े आठ हजार मामले आ रहे थे। दुनिया के कई बड़े शहरों में छह हजार मामलों में हेल्थ सिस्टम चरमरा गया था। अब चौथी लहर में दिल्ली में रोजाना 25 हजार केस आ रहे हैं तो हमारा हेल्थ सिस्टम तनाव में आ गया है। यह अपनी सीमा पर पहुंच गया है। इसके बाद कठोर कदम नहीं उठाए गए तो सिस्टम चरमरा जाएगा। कल एक अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म हो गई। वहां बड़ा हादसा होते-होते बचा।
दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 25,462 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं और 161 लोगों की जान इस संक्रमण के चलते चली गई। दिल्ली में फिलहाल 74 हज़ार 941 एक्टिव केस हैं यानी इतने मरीज़ों का इलाज किया जा रहा है।
बता दें, भारत में कोरोना की चपेट में आने वालों का आंकड़ा रविवार को डेढ़ करोड़ के पार हो गया। अब तक 1 करोड़ 50 लाख 57 हजार 767 लोग संक्रमित हो चुके हैं। थोड़ी राहत की बात ये है कि इनमें 1 करोड़ 29 लाख 48 हजार 848 लोग ठीक भी हो चुके हैं।