मोदीराज का अमृतकाल: किसान-स्टूडेंट के बाद अब आम आदमी भी नकली
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के बजट से आम आदमी निराश, वित्त राज्यमंत्री डाॅक्टर भागवत कराड की प्रतिक्रिया वायरल।
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मंगलवार को अमृतकाल का ब्लूप्रिंट बता कर पेश किये गए बजट के बाद देश का आम आदमी भी असली और नकली में बंट गया है। बजट को लेकर न्यूज चैनलों और सोशल मीडिया पर व्यक्त हो रही आम आदमी की निराशा पर वित्त राज्यमंत्री डाॅक्टर भागवत कराड ने जो प्रतिक्रिया दी है उसका आशय यही लगाया जा रहा है।
दरअसल वित्त राज्यमंत्री भागवत कराड ने बजट से मिडिल क्लास की नाखुशी को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि यह बजट आम आदमी के लिए ही है। उन्होंने बजट की खूबियां बताते हुए यह तक कहा कि सोशल मीडिया पर जो लिख रहे हैं वे आम आदमी नहीं विरोधक हैं।
वित्त राज्यमंत्री का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। कहा जा रहा है कि किसान आंदोलन के समय किसानों को नकली किसान कहा गया वहीं बिहार में छात्रों के प्रदर्शन पर उन्हें नकली छात्र बताया गया। अब आम आदमी को भी असली और नकली बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि वित्तमंतरी निर्मला सीतासरण ने मंगलवार को आम बजट पेश किया था। इसमें टैक्स स्लैब में राहत की लंबे समय से की जा रही मांग को फिर अनदेखा किया गया है। खासकर मिडिल क्लास की बजट पर प्रतिक्रिया तो बेहद नकारात्मक दिखाई दे रही है।
बजट पर दैनिक भास्कर के एक सर्वे में 72% लोगों का कहना है कि बजट में टैक्सपेयर्स को राहत न मिलना बड़े झटके जैसा है। 58% लोगों को तो लगा ही नहीं कि बजट में कुछ उनके काम का भी है। वहीं 55% लोगों ने कहा कि इससे महंगाई बढ़ने वाली है।