National

RIP NDTV: प्रणव-राधिका का इस्तीफा, पूंजीवाद की बलि चढ़ी मुख़र आवाज

एनडीटीवी के संस्थापक प्रणव रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय ने बोर्ड ऑफ RRPR होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर पद से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) न्यूज चैनल एनडीटीवी अब अडानी समूह का हो गया। इसके साथ ही एनडीटीवी के संस्थापक प्रणव रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय ने बोर्ड ऑफ RRPR होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। RRPR होल्डिंग एनडीटीवी की प्रमोटर ग्रुप कंपनी है।

RRPR होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के पास एनडीटीवी की 29.18 फीसदी हिस्सेदारी थी, लेकिन अब इस हिस्सेदारी को अडानी समूह ने खरीद लिया है। बताया जा रहा है कि 29 नवंबर को हुई RRPRH की बैठक में प्रणव रॉय और राधिका रॉय के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है।

सोशल मीडिया पर इस घटनाक्रम को लेकर कई प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इसे पत्रकारिता का काला का दिन बताते हुए यह कहा जा रहा है कि अब पत्रकारिता की मुखर आवाज कॉरपोरेट के इशारों पर दम तोड़ देगी।

https://twitter.com/editor__sanjay/status/1597659719078154240?s=48&t=oaKoBDUC9W0EaxaLc-eMmw

एनडीटीवी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को प्रणय रॉय और राधिका रॉय के इस्तीफे की जानकारी दी है। इसमें बताया गया कि प्रणय और राधिका ने कंपनी के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। अब संजय पुगलिया, सुदीप्ता भट्टाचार्य, सेंथिल सिनेया चेंगलवार्यन को तत्काल प्रभाव से आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड में डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।

Back to top button