श्रीनिवास से आस: न्यूजीलैंड दूतावास ने मांगी मदद, केंद्र की किरकिरी पर ट्वीट डिलीट
ट्वीट के बाद केंद्र सरकार को लेकर सवाल खड़े हुए तो न्यूजीलैंड हाईकमीशन ने ट्वीट डिलीट कर दिया।
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास अपनी टीम के साथ कोरोना काल में लोगों की मदद में दिन रात जुटे हैं। उनके काम की चारों प्रशंसा भी हो रही है। यहां तक कि न्यूजीलैंड हाईकमीशन ने भी ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत पड़ने पर श्रीनिवास को ट्वीट पर टैग कर मदद मांगी लेकिन जब इस ट्वीट के बाद केंद्र सरकार को लेकर सवाल खड़े हुए तो न्यूजीलैंड हाईकमीशन ने ट्वीट डिलीट कर दिया।
दरअसल न्यूजीलैंड हाईकमीशन ने रविवार सुबह करीब सवा नौ बजे एक ट्वीट किया। इस ट्वीट को श्रीनिवास को टैग करते हुए एक ऑक्सीजन सिलेंडर की मदद मांगी गई थी।
न्यूजीलैंड हाईकमीशन द्वारा मदद मांगने पर श्रीनिवास की टीम में एक घंटे के अंदर ही ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध भी करा दिया-
हालाँकि न्यूजीलैंड दूतावास के इस ट्वीट के वायरल होते ही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की कार्यप्रणाली और विश्वसनीयता पर सवाल उठाए जाने लगे-
मामले को तूल पकड़ता देख न्यूजीलैंड दूतावास ने इस ट्वीट को डिलीट कर एक दूसरा ट्वीट किया जिसमें यह लिखा गया कि संकट के समय दूतावास ने सभी संभव स्रोत को मदद के लिए कहा लेकिन इस ट्वीट का गलत मतलब निकाला जा रहा है
दूसरी ओर जिस तरह से ट्वीट डिलीट किया गया उस पर भी सवाल उठने लगे
गौरतलब है कि बीवी श्रीनिवास कोरोना काल में जबर्दस्त तरीके से लोगों की मदद कर रहे हैं। दिल्ली ही नहीं कहीं भी मदद के लिए श्रीनिवास को ट्वीट किया जा रहा है जाने-माने न्यूज एंकर से लेकर राजनेता तक भी श्रीनिवास से मदद की गुहार लगाते दिखाई दे रहे हैं।