National

प्रधानमंत्री ने Tweet किया ‘तैमूर का जीजा’ का वीडियो, छिड़ी बहस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिलचस्प वीडियो ट्वीट किया। वीडियो को ट्विटर पर 'तैमूर का जीजा' नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया था।

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिलचस्प वीडियो ट्वीट किया। वीडियो को ट्विटर पर ‘तैमूर का जीजा’ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया था। इसमें दो स्ट्रीट सिंगर भगवान शिव का एक भजन गा रहे हैं। भजन बेहद ही कर्णप्रिय है लेकिन यह जिस ट्विटर अकाउंट से इसे पोस्ट किया गया उसे लेकर यूजर्स ने सवाल उठाना शुरू कर दिया।

वीडियो को लेकर ट्विटर पर वाद-विवाद शुरू हो गया। एक ओर कुछ यूजर्स ने स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री की प्रशंसा की। वहीं कुछ यूजर्स ने ‘तैमूर के जीजा’ जैसे अकाउंट को चर्चा में लाने के लिए प्रधानमंत्री की आचोलना की।

देखें कैसे आए रिएक्शन

वीडियो में भजन गा रहे दोनों कलाकार आपस में भाई बताए जा रहे हैं। वीडियो किस स्थान का है यह भी अभी साफ नहीं हुआ है लेकिन प्रधानमंत्री द्वारा इसे वीडियो ट्वीट किए जाने के बाद इसे आठ लाख से ज्यादा व्यूज मिले चुके हैं।

Back to top button