PM मोदी के केदारनाथ दर्शन पर भड़के तीर्थ पुरोहित, लगाया बड़ा आरोप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ दौरा विवादों में, गुप्त दर्शन की परंपरा के उल्लंघन का आरोप
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाव लश्कर के साथ केदारनाथ पहुंचना विवादों में आ गया है। केदारनाथ के तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने केदारनाथ दर्शन के दौरान चैनलों की भीड़ लगा गुप्त दर्शन की परंपरा का उल्लंघन किया और केदारनाथ जैसे धार्मिक स्थान को राजनीति का मंच बनाया।
पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी के बयान का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहा है। वीडियो में संतोष त्रिवेदी यह कहते नज़र आ रहे है कि पूरी दुनिया की तरह ही प्रधानमंत्री की भी बाबा केदारनाथ में श्रद्धा होना अच्छी बात है लेकिन यहाँ पारम्परिक रूप से गुप्त दर्शनों को कैमरे लगा कर दुनिया के सामने आम किया जाना ठीक नहीं है।
वीडियो में संतोष त्रिवेदी यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि प्रधानमंत्री का टूर सेट होते ही कहा था कि तीर्थ पुरोहित दो बातों का विरोध कर रहे थे पहला यह कि यहां किसी तरह का राजनीतिक मंच न लगे और दूसरी बात यह है कि मोदी जी अपने साथ कई सारे चैनलों को यहां लाकर देश विदेशों में लाइव दिखा रहे हैं यह गलत है। यहां गुप्त दर्शन की परंपरा है और मोदी जी ने इस पंरपरा का पालन न कर सीमा लांघी है।
गौरतलब है कि देवस्थानम बोर्ड को लेकर भी केदारनाथ के तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी मंदिर प्रांगण में शीर्षासन कर अपना विरोध जता रहे हैं। मंगलवार से आचार्य संतोष त्रिवेदी हर 20 से 25 मिनट केदारनाथ प्रांगण पर शीर्षासन कर विरोध दर्ज करा रहे हैं।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे का चारधाम तीर्थ पुरोहित हक-हकूकधारी महापंचायत समिति ने विरोध जताने का एलान किया था। तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड को लेकर सरकार तीर्थ पुरोहित समाज का अपमान कर रही है। देवस्थानम बोर्ड के गठन से नाराज तीर्थ-पुरोहितों ने प्रधानमंत्री के दौरे का जायजा लेने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का विरोध कर उनके साथ बदसलूकी भी की थी।