बेशर्मी की इंतहा: ऑक्सीजन सिलेंडर पर भी भाजपा नेता की तस्वीरें
गुजरात भाजपा के एक नेता की तस्वीरें ऑक्सीजन सिलेंडर पर चस्पा कर दी गईं। नेता जी को अब सोशल में खरी खोटी सुनाई जा रही है।
राजकोट (जोशहोश डेस्क) इंदौर-भोपाल में हाल ही में भाजपा नेताओं द्वारा ऑक्सीजन टैंकर और शव वाहनों को भी प्रचार के लिए इस्तेमाल किए जाने के बाद अब गुजरात भाजपा के एक नेता ने बेशर्मी की सभी हदें पार कर दीं। नेताजी के अपने कोविड केयर सेंटर के ऑक्सीजन सिलेंडर पर उनकी तस्वीर चस्पा कर दी गई। नेता जी को अब सोशल में खरी खोटी सुनाई जा रही है।
अमरेली के राजुला में बीजेपी नेता हीरा सोलंकी ने कोविड मरीजों के लिए 25 बेड वालाकेयर सेंटर खोला है। जहां सिविल हॉस्पिटल से रेफर किए गए मरीजों का इलाज किया जा रहा है। प्रचार के लिए बीजेपी नेता हीरा सोलंकी के समर्थकों ने उनकी तस्वीर तक यहाँ ऑक्सीजन सिलेंडर पर छपवा दी।
हीरा सोलंकी चार बार विधायक रह चुके हैं। गुजरात विधान सभा चुनाव 2017 में कांग्रेस के अम्बरीश ने उन्हें हरा दिया था। सोशल मीडिया पर हीरा सोलंकी को जानकर लताड़ लग रही है
गौरतलब है कि हाल ही में मध्यप्रदेश के इंदौर और भोपाल में भी आपदा में प्रचार के ऐसे ही मामले सामने आए थे। इंदौर में ऑक्सीजन टैंकर को रोक कर भाजपा नेताओं ने उसे उत्सव का रूप दिया था। इस दौरान फोटोशूट और वीडियो तक बनाकर सोशल मीडिया में शेयर किए गए थे। वहीं भोपाल में पूर्व महापौर और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा ने शव वाहनों का लोकार्पण करते हुए फोटोशूट कराया था।