NationalTechnology

सोशल मीडिया के खौफ में सरकार, नए कानून से शिकंजे की तैयारी

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) अब आपको सोशल मीडिया में कुछ भी लिखने से पहले सोचना पड़ सकता है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम माधव की मानें तो आने वाले समय में जल्द ही सोशल मीडिया को रेगुलेट करने के लिए कानून लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया आज के समय में इतना ताकतवर हो गया है कि वह सरकारों को भी गिराने की ताकत रखता है, जिसके चलते अराजकता पैदा हो सकती है और लोकतंत्र कमजोर हो सकता है।

राम माधव अपनी नई किताब ‘बिकॉज इंडिया कम्स फर्स्ट’ के विमोचन के दौरान अपनी बात रख रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि इन दिनों लोकतंत्र दबाव में है और नई चुनौतियों का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया इतना ताकतवर है कि वह सरकारों को भी गिरा सकता है और उसका नियमन मुश्किल है क्योंकि यह सीमाओं से परे है। इससे लोकतंत्र कमजोर होता है, लेकिन इसका समाधान संवैधानिक ढांचे के भीतर खोजा जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने मौजूदा कानून के बारे में कहते हुए कहा यह इससे निपटने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस के हाथ से निकला पुडुचेरी, बहुमत साबित नहीं कर पाए नारायणसामी

सरकार कर रही नए कानून पर काम

राम माधव ने कहा कि हमें इससे निपटने के लिए नए नियमों और कानूनों की जरूरत है। सरकार इस दिशा में पहले से ही काम कर रही है।

राम माधव का यह बयान ऐसे समय में आया है जब हाल ही में कई ट्विटर अकाउंट्स को ब्लॉक किए जाने को लेकर सरकार और ट्विटर के बीच विवाद चल रहा है। इससे पहले सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी माइक्रो ब्लॉगिंग कंपनी ट्विटर से भारतीय कानून का पालन करने के लिए कहा था।   

Back to top button