RRB NTPC: हिंसा नाजायज लेकिन आक्रोश का जिम्मेदार कौन?
अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज-आंसूगैस के गोले भी छोड़े जाने की हो रही तीखी भर्त्सना।
पटना (जोशहोश डेस्क) RRB NTPC के रिजल्ट में धांधली की शिकायत को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस की दमनात्मक कार्रवाई के बाद पूरे बिहार में छात्रों का आक्रोश उबाल पर है। बुधवार को छात्रों ने ट्रेन पर पथराव और यार्ड में खड़ी पैसेंजर ट्रेन को आग के हवाले कर दिया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अभ्यर्थियों से रेलवे की संपत्ति को नुकसान न पहुँचाने की अपील की है। वहीं यह सवाल भी उठ रहा है कि आखिर अभ्यर्थियों के इस हद तक आक्रोशित होने का जिम्मेदार कौन है?
सोमवार को पटना से शुरू हुआ छात्रों का प्रदर्शन सरकार और पुलिस के दमन के बाद अब पूरे राज्य में फैलता जा रहा है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों ने पटना के साथ-साथ नालंदा, नवादा, बक्सर, आरा और मुजफ्फरपुर में रेलवे ट्रैक पर भी प्रदर्शन करते हुए तिरंगा लहरा राष्ट्रगान गया। कुछ स्थानों पर आक्रोशित छात्रों की पुलिस से झड़प भी हुई।
यह भी पढ़ें- पुलिसिया तानाशाही का पत्रकार ने शेयर किया वीडियो, अकाउंट सस्पेंड
इधर पुलिस ने भी लॉज के दरवाज़ों पर राइफ़ल के कुंदों से चोट कर अभ्यर्थियों को कमरों से निकाला और पीटा। वहीं अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के साथ आंसूगैस के गोले भी छोड़े गए। पुलिस की मनमानी के कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हैं। अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के साथ आंसूगैस के गोले भी छोड़े जाने की कार्रवाई को लेकर सरकार और पुलिस की तीखी भर्त्सना भी हो रही है।
इधर छात्रों के हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अभ्यर्थियों की शिकायत को देखते हुए जांच कमेटी बनाई है। कमेटी 4 मार्च तक अपनी रिपोर्ट सौंप देगी। रेलमंत्री ने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि रेलवे आपकी ही संपत्ति है और इसकी सुरक्षा करिए। रेलमंत्री ने आरोप लगाया कि कुछ लोग छात्रों के प्रदर्शन का गलत फायदा उठा रहे हैं। छात्रों को भ्रमित न किया जाए।
विरोध प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे ने गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी) और लेवल-1 की परीक्षाएं स्थगित भी कर दी हैं। इससे पहले मंगलवार को रेलवे ने एक नोटिस जारी कर परीक्षार्थियों को चेतावनी दी थी कि प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ सहित अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल लोगों की रेलवे में भर्ती पर हमेशा के लिए पाबंदी लगा दी जाएगी।