National

भाजपा सांसद रामस्वरूप शर्मा ने की खुदकुशी , फ्लैट में फंदे से लटकता मिला शव

भारतीय जनता पार्टी के सांसद रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध मौत हो गई। रामस्वरूप शर्मा हिमाचल प्रदेशकी मंडी सीट से सांसद थे।

नई दिल्ली (जोश होश डेस्क) भारतीय जनता पार्टी के सांसद रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध मौत हो गई। रामस्वरूप शर्मा हिमाचल प्रदेशकी मंडी सीट से सांसद थे। दिल्ली में आरएमएल अस्पताल के नजदीक सांसद का फ्लैट है। इसी फ्लैट में उनका शव फंदे से लटकता मिला।

बताया जा रहा है कि कि सांसद रामस्वरूप शर्मा ने खुदखुशी की है। वे बीमारी के चलते डिप्रेशन में थे। पुलिस को सुबह तकरीबन 8.30 बजे मामले के सूचना मिली। पुलिस अधिकारी जब आरएमएल अस्पताल के पास गोमती अपार्टमेंट (एमपी फ्लैट) में पहुंचे तो वहां बीजेपी सांसद का शव फंदे से लटकता मिला। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

राम स्वरूप शर्मा की मौत के बाद बुधवार को होने वाली भाजपा संसदीय दल की बैठक रद्द कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य नेताओं ने सांसद रामस्वरूप को श्रद्धाजंलि दी है

सांसद रामस्वरूप को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेहद करीबी बताया जाता है। सामान्‍य परिवार से संबंध रखने वाले रामस्‍वरूप शर्मा मंडी संसदीय क्षेत्र से दूसरी बार सांसद बने थे। वे मूलत मंडी जिले के जोगेंद्रनगर के रहने वाले थे।

एक महीने में ही यह दूसरे सांसद की संदिग्ध मौत है। इससे पहले मुंबई में दादरा नगर हवेली के सांसद मोहन संजीभाई ढेलकर का शव एक होटल में संदिग्ध हालत में बरामद हुआ था।

Back to top button