National

भीड़ के ट्रेलर में बदलाव, आवाज़ हटा देने से सच छिप जायेगा क्या?

फिल्म 'भीड़' का ट्रेलर विवादों में, बदलाव पर उठ रहे सवाल

नई दिल्ली/भोपाल (जोशहोश डेस्क) लाॅकडाउन की त्रासदी पर बनी निर्देशक अनुभव सिन्हा की नई फिल्म ‘भीड़’ का ट्रेलर रिलीज होते ही विवादों में भी आ गया। ट्रेलर को कुछ दिन के लिए वापस भी लिया गया और बदलाव के बाद उसे दोबारा रिलीज किया गया है लेकिन अब इस बदलाव पर सवाल उठ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर यह भी कहा जा रहा है कि फिल्म के ट्रेलर को रोका तक गया। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी फिल्म के ट्रेलर को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर सवाल उठाए हैं-

वहीं मंगलवार को सुबह से ही #लॉकडाउनयादरखा_जाएगा ट्विटर के टॉप ट्रेंड में है। इस हैशटैग के साथ सवाल उठाये जा रहे हैं कि आवाज़ हटा देने से सच छिप जायेगा क्या?

https://twitter.com/Sanju_Goyal01/status/1638013770781048833?s=20

दरअसल भीड़’ का ट्रेलर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आवाज़ हटा दी गई है। भीड़’ का ट्रेलर 10 मार्च को रिलीज किया गया था और फिर ट्रेलर 15 मार्च को हटा लिया गया था। अब एक बदलाव के साथ इसे दोबारा अपलोड किया गया है। पहले जो ट्रेलर था, उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आवाज़ थी। पहले वाले ट्रेलर में पीएम मोदी के लॉकडाउन अनाउंसमेंट वाली स्पीच के अंश थे, जिसमें वो कहते हैं- आज रात 12 बजे से पूरे देश में सम्पूर्ण लॉकडाउन होने जा रहा है। अब इसमें कुछ बदलाव हुआ है। ट्रेलर के नए वर्जन में पीएम मोदी की जगह दूसरी आवाज़ में यह सुना जा सका है कि 24 मार्च एक ऐसा ऐतिहासिक दिन, जब देश में लॉकडाउन घोषित हुआ था। ट्रेलर में यह बदलाव क्यों हुआ इस पर कोई आधिकारिक जवाब फिल्म की प्रोडक्शन टीम से नहीं आया है।

Back to top button