National

यूक्रेन में फंसे भारतीय: सोशल मीडिया में हाहाकार, चैनलों पर जय जयकार

यूक्रेन-पोलेंड बाॅर्डर पर भारतीय युवाओं से बदलसूकी के वीडियो वायरल, विपक्ष ने मोदी सरकार पर उठाए सवाल।

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) रूस के हमले के बाद यूक्रेन से अब तक करीब 1500 छात्रों को ही भारत लाया जा सका है जबकि 15 हजार से ज्यादा अब भी यूक्रेन की सीमाओं पर जूझ रहे हैं। अब बाॅर्डर पर भारतीय छात्रों के साथ बदसलूकी के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। वहीं प्रमुख न्यूज चैनलों पर संकट में फंसे इन विद्यार्थियों की ख़बरों को प्रमुखता से नहीं दिखाया जा रहा है।

यूक्रेन-पोलेंड बाॅर्डर पर भारतीय युवाओं से बदलसूकी के वीडियो सामने आने के बाद विपक्षी दल के साथ और सोशल मीडिया पर भी केंद्र की मोदी सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत अन्य विपक्षी नेताओं ने भी इन वीडियो के आधार पर सरकार से जल्द से जल्द सभी विद्यार्थियों की सकुशल वापसी की मांग की है-

भाजपा सांसद वरुण गांधी ने भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठाए साथ ही लिखा कि हर आपदा में अवसर नहीं खोजना चाहिए-

कई वायरल वीडियो में छात्र छात्राएं अपनी पीड़ा बता रहे हैं। युवा यह भी कह रहे हैं कि माइनस टैंपरेचर में वे यहां लंबे समय से मौजूद हैं। खाने पीने की कोई व्यवस्था भी नहीं है। वहीं अब उनके साथ बदसलूकी तक की जा रही है। भारतीय दूतावास के अधिकारी भी रिस्पांस नहीं कर रहे हैं।

बड़ी बात यह है कि संकट में फंसे इन भारतीय युवाओं की परेशानियों को मुख्य समाचार चैनलों पर जगह नहीं मिल पा रही है। न्यूज चैनलों पर युद्ध की उन्मादी खबरें दिखाई जा रही हैं या फिर आपरेशन गंगा के तहत वापस लाए गए छात्र-छात्राओं को लेकर रिपोर्ट दिखाई जा रही हैं। जिसे सोशल मीडिया पर PR और प्रचार तक बताया जा रहा है-

https://twitter.com/HansrajMeena/status/1497961266677108741?s=20&t=kHb6F4Uiua3V3VU89GjVpg

उत्तर प्रदेश की चुनावी सभाओं में ऑपरेशन गंगा का उल्लेख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह किया है उसे लेकर भी सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री पर कटाक्ष किये जा रहे हैं-

गौरतलब है कि यूक्रेन में फंसे 249 छात्रों और अन्य भारतीय नागरिकों को लेकर एयर इंडिया की 5वीं फ्लाइट रोमानिया से सोमवार सुबह दिल्ली पहुंची। इससे पहले 4 फ्लाइट्स से 1,147 लोगों को भारत लाया जा चुका है। अब भी करीब 15 हज़ार भारतीय छात्र छात्राएं यूक्रेन में फंसे हुए हैं। रविवार को एयर इंडिया की फ्लाइट के भारत पहुँचने पर केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारतीयों की आगवानी की थी।

Back to top button