National

लॉकडाउन की ओर बढ़ता मध्यप्रदेश, इस राज्य में भी बढ़ाया लॉकडाउन

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) देश में कोरोना की रफ़्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। देश में कोरोना की कड़ी तोड़ने के लिए लगभग सभी राज्यों में लॉकडाउन का सहारा लिया जा रहा है। झारखंड में कोरोना की रोकथाम के लिए 6 मई तक लॉकडाउन बढ़ा, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 22 से 29 अप्रैल तक लागू स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि बढ़ाकर 6 मई कर दी गई है। हेमंत सोरेन की सरकार ने आपदा प्रबंधन की बैठक के बाद स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया।

7 मई तक मध्यप्रदेश के इन जिलों में होगा टोटल लॉकडाउन

नए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को और भी सख्त बनाया गया है, जिसमें 8 बजे तक जिन दुकानों या संस्थानों को खोलने की छूट थी, उसकी भी समयावधि को घटाते हुए 2 बजे कर दिया गया है। वहीं सड़कों पर आम लोगों की आवाजाही को भी 3 बजे तक ही करने का निर्देश दिया गया है।

बता दें, मध्यप्रदेश में भी संक्रमण की गति को कम करने के लिए प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है। मध्यप्रदेश में कोरोना की कड़ी को तोड़ने के लिए सरकार लॉकडाउन का सहारा ले रही है। प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसको लेकर बुधवार को आपदा प्रबंधन समितियों की बैठक ली गई थी। इन बैठकों में प्रदेश के नीमच, होशंगाबाद और देवास, उज्जैन में टोटल लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू 7 मई तक बढ़ा दिया गया है।

Back to top button