National

रोकने के बजाए प्रदर्शनकारियों को लाल किले भेज रही पुलिस, वीडियो वायरल

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के लाल किले में हुए उपद्रव को लेकर एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है।

नईदिल्ली (जोशहोश डेस्क) गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के लाल किले में हुए उपद्रव को लेकर एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस प्रदर्शनकारियों को रोकने के बजाए लाल किले में स्वयं प्रवेश करा रही है। कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने यह वीडियो ट्वीट किया है।

कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि 26 जनवरी को रोकने की बजाए खुद पुलिस लोगों को लाल किले भेज रही है।वीडियो देख लो।

वीडियो के वायरल होते ही दिल्ली पुलिस संदेह के घेरे में आ गई है। पूर्व पत्रकार और फिल्ममेकर विनोद कापरी ने इसे गंभीर मामला बताया है।

गौरतलब है कि गणतंत दिवस के दिन किसानों की ट्रेक्टर रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों का एक समूह लाल किले में प्रवेश कर गया था। कुछ लोगों ने यहां एक गुंबद पर एक धार्मिक झंडा भी लहरा दिया था।जिसके बाद से किसान आंदोलन की मंशा पर सवाल उठाए जाने लगे थे।

Back to top button