National
99 साल की लीज पर मिली देश को आजादी, लाइव शो में BJP वक्ता का ज्ञान
वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है और इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) देश को आजादी 99 साल की लीज पर मिली है। यह ज्ञान भारतीय जनता पार्टी का पक्ष रख रहीं वक्ता रुचि पाठक ने लल्लनटॉप के लाइव शो में दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है और इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
लल्टनटॉप का यह शो सौरभ दिवेदी होस्ट कर थे। डिबेट में आजादी और कांग्रेस को लेकर रुचि पाठक ने जो प्रतिक्रिया दी उससे सभी हैरान रह गए। यही नहीं रुचि अपने दावे के पक्ष में तर्क देती भी नजर आईं।
रुचि यह कहती हैं कि भारत कम्पलीटली आजाद नहीं है। यह आजादी 99 साल की लीज पर ली गई है। ब्रिटिश क्राउन ने भारत को 99 साल की लीज पर आजादी दी है और इसके लिए भी कांग्रेस जिम्मेदार है।