किसान आंदोलन का समर्थन कर सुर्खियों और ट्विटर पर छाई इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना (Rihanna) अब नए विवाद में घिर गई हैं।
Ayushi Jain
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) किसान आंदोलन का समर्थन कर सुर्खियों और ट्विटर पर छाई इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना (Rihanna) अब नए विवाद में घिर गई हैं। उन्होंने एक लॉन्जरी ब्रांड के लिए फोटोशूट कराया है, जिसमें वे टॉपलेस होकर पोज दे रही हैं। रिहाना अपनी ज्वैलरी के साथ भगवान गणेश का पेंडेंट भी पहने हुए हैं, जिसके चलते वे सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं।
रिहाना खूबसूरती के लिए हमारे धर्म का उपयोग करना बंद करो। चैन के आखिर में गणेश की मूर्ति।
एक यूजर का कमेंट है, “गणेश जी को इस तरह पहनना बेहद अपमानजनक है। मेरे पहले आराध्य और हर साल गणेश चतुर्थी मनाने वाले करोड़ों लोगों की आस्था। रिरी तुमने मुझे और अन्य लोगों को निराश किया है।”
रिहाना के हालिया ट्वीट पर आए थे 2.20 लाख री-ट्वीट कुछ दिनों पहले रिहाना नेकिसान आंदोलन से जुड़ी एक न्यूज चैनल की खबर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा था, “हम इस पर यानी भारत के किसान आंदोलन पर बात क्यों नहीं कर रहे हैं?’ #FarmersProtest उनकी इस पोस्ट को करीब 2.20 लाख लोगों ने री-ट्वीट किया था। बाद में उनका खालिस्तानी कनेक्शन सामने आया और दावा किया गया कि रिहाना को इस एक पोस्ट के लिए करीब 18 करोड़ रुपए दिए गए थे। इस डील के पीछे कनाडा की पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन का हाथ बताया गया था।
कंगना ने कहा था बेबकूफ इस पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने जवाब देते हुए लिखा था- इसके बारे में कोई भी बात इसलिए नहीं कर रहा है क्योंकि ये किसान नहीं हैं बल्कि आतंकवादी हैं जो भारत को बांटना चाह रहे हैं। ताकि चीन जैसे देश हमारे राष्ट्र पर कब्जा जमा ले और यूएसए जैसी चाइनीज कॉलोनी बना दें। तुम शांत बैठो बेवकूफ, इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा था।
पहले भी आ चुकी हैं विवादों में, रिहाना ने अपने वर्चुअल रनवे शो ‘सैवेज एक्स फेंटी’ में अपना लॉन्जरी कलेक्शन दिखाते समय म्यूजिक प्रोड्यूसर कूकू क्लोए के गाने ‘डूम’ का इस्तेमाल किया था, जिसमें इस्लाम की हदीस यानी वो बातें थीं, जिनके जरिए पैगम्बर साहब ने इस्लामी संस्कृति के रीति-रिवाजों और नियमों के बारे में बताया था। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर आपत्ति जताई थी। बाद में रिहाना ने इसे लेकर माफी मांग ली थी।