India vs Australia : पहले दिन मजबूत कंगारू, सैनी चोटिल…
Sangam Dubey
India vs Australia
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) ऑस्ट्रेलिया ने गाबा मैदान पर भारत के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में पांच विकेट खोकर 274 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन 38 और कैमरून ग्रीन 28 रन बनाकर खेल रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशैन ने 204 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 108 रन बनाए। मैथ्यू वेड ने 87 गेंदों पर 45 रन और स्टीव स्मिथ ने 77 गेंदों पर 36 रन बनाए। भारत के लिए अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे टी. नटारजन ने दो विकेट लिए। मोहम्मद सिराज और वॉशिंगटन सुंदर के हिस्से एक-एक विकेट आए।
नवदीप सैनी हुए चोटिल
चोट के कारण शुक्रवार को यहां शुरू हुए चौथे टेस्ट मैच में चार बदलाव करने को बाध्य भारतीय टीम को मैच के पहले दिन ही एक और झटका लगा। भारतीय टीम के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी चोटिल हो गए और उन्हें ओवर के बीच में ही मैदान छोड़ना पड़ा । बीसीसीआई ने बताया है कि उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया गया। अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे सैनी पारी के 36वें और अपने आठवें ओवर की अंतिम गेंद डालने से पहले ही चोटिल हो गए थे। उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था। सैनी ग्रोइन की समस्या से पीड़ित हैं और बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। मैच में उनका ओवर रोहित शर्मा ने पूरा किया। रोहित ने पारी के 36वें ओवर की अंतिम गेंद डाली।
चोट से जूझ रही है भारतीय टीम
चोट के कारण इस मैच में जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी नहीं खेल रहे हैं। उनके स्थान पर टी. नटराजन, वाशिंगटन सुंदर डेब्यू कर रहे हैं जबकि शार्दूल ठाकुर और मयंक अग्रवाल को मौका मिला है।
चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। आस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में 8 विकेट से जीत हासिल की थी। जवाब में भारत ने मेलबर्न टेस्ट में शानदार वापसी करते हुए 8 विकेट की शानदार जीत हासिल कर 1-1 की बराबरी कर ली थी।