वेब सीरीज तांडव के खिलाफ UP में FIR

रविवार को शिकायत के बाद केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय ने इस मामले में अमेजन प्राइम से जवाब मांगा था।

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) अमेजन प्राइम की नई वेब सीरीज तांडव को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने सीरीज के निर्माताओं और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। इस सीरीज पर कथित रूप से हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किए जाने का आरोप लगा है।

बता दें कि रविवार को शिकायत के बाद केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय ने इस  मामले में अमेजन प्राइम से जवाब मांगा था। इसके बाद केस दर्ज किया गया है। सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया सहित इस सीरीज के डायरेक्टर, राइटर, प्रोड्यूसर और अमेजन प्राइम पर इस सीरीज के जरिए देश में धार्मिक भावनाएं और भगवान का अपमान करने का आरोप लगा है।

View Post


शिकायतों के मुताबिक, अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस वेब सीरीज में भगवान शिव और भगवान राम का अपमान किया गया है। इस वेब सीरीज को बैन करने की मांग चल रही है। वेब सीरीज के कंटेंट को लेकर आ रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने रविवार को अमेजन प्राइम वीडियो से स्पष्टीकरण मांगा है। मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि अमेजन से सभी शिकायतों और आरोपों पर जवाब मांगा गया है। संतोषजनक जवाब न होने पर अमेजन प्राइम और वेब सीरीज के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है।

Exit mobile version