‘शिव-राज’ में हड़ताल पर 19 हजार पटवारी, तिरंगा यात्रा निकाल जताया आक्रोश
Ashok Chaturvedi
भोपाल (जोशहोश डेस्क) प्रदेश में शिवराज सरकार से कर्मचारियों की नाराजगी का दौर खत्म होता नहीं दिख रहा। शुक्रवार को जहाँ प्रदेश भर के 25 हज़ार से ज्यादा कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहे वहीं शनिवार को 19 हजार से ज्यादा पटवारी अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर गए। इधर कांग्रेस ने पटवारियों के साथ न्याय करने की बात कही है।
शनिवार को प्रदेश भर के 19 हज़ार से ज्यादा पटवारी राजधानी भोपाल में एकजुट हुए। हड़ताल पर गए पटवारियों ने अपनी मांगों को लेकर तिरंगा यात्रा निकाली। पटवारी अटल पथ से CM हाउस तक तिरंग यात्रा के लिए निकले लेकिन जवाहर चौक पर पुलिस ने बैरिकेड लगाकर पटवारियों को CM हाउस तक जाने से रोक लिया। अब पटवारियों ने 28 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। पटवारियों का कहना है कि अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो आंदोलन और उग्र होगा।
इधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पटवारियों का समर्थन किया है। उन्होंने पटवारियों की तिरंगा यात्रा का वीडियो शेयर कर लिखा- मैं मुख्यमंत्री से निवेदन करता हूं कि वह पटवारियों की मांगे ध्यान से सुनें और उनके साथ न्याय करें-
प्रदेश के पटवारी वेतनमान को लेकर लंबे समय से शिवराज सरकार से नाराज चल रहे है। पटवारियों के मुताबिक़ उन्हें 2023 में भी 1998 को निर्धारित वेतनमान दिया जा रहा है। बीते 25 सालों से उनके वेतनमान में कोई वृद्धि नहीं की गई।
गौरतलब है कि शुक्रवार को भी प्रदेश के ज्यादातर सरकारी कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहे थे। इसका असर सरकारी दफ्तरों में शुक्रवार को देखने को भी मिला था। भोपाल में सतपुड़ा, विंध्याचल, डीपीआई नर्मदा भवन, समेत बड़े दफ्तरों में सन्नाटे जैसे हालात थे। इससे पहले रजिस्टार ऑफिस से लेकर कलेक्ट्रेट, एसडीएम, तहसील ऑफिस खाली नजर आए जिसकी वजह से प्लांट, मकानों दुकानों, की रजिस्ट्री नहीं हो सकी ट्रेजरी में बिल नहीं लग सके थे।