MP चुनाव: आजतक के एग्जिट पोल पर उठ रहे सवाल, दांव पर क्रेडिबिलिटी?
मध्यप्रदेश के नतीजों को लेकर 'एक्सिस माय इंडिया' के पोल से चैनल की विश्वसनीयता पर उठ रहे सवाल
Ashok Chaturvedi
भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश समेत पांच राज्यों में मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही अब इन राज्यों के नतीजों को लेकर एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं। ये एग्जिट पोल तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने का संकेत दे रहे हैं वहीं राजस्थान और मध्यप्रदेश में एग्जिट पोल से संशय की स्थिति बन गई है। खासकर मध्यप्रदेश के नतीजों को लेकर ‘आजतक एक्सिस माय इंडिया’ के पोल से चैनल की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं।
दरअसल मध्यप्रदेश को लेकर 8 एग्जिट पोल में से 4 भाजपा की सत्ता में वापसी करवा रहे हैं, जबकि 3 पोल कांग्रेस की सरकार बनने की संभावना जताई जा रही है जबकि एक सत्ता के करीब बता रहे हैं। अगर पोल ऑफ पोल्स की बात की जाये तो प्रदेश में भाजपा को 125, कांग्रेस को 100 और अन्य को 5 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।
बड़ी बात यह है कि जहा एक ओर दूसरे एग्जिट पोल में मध्यप्रदेश में करीबी मुकाबला बताया जा रहा है वहीं आजतक-एक्सिस माय इंडिया के ExitPolls में भाजपा को 140 से 162 सीटों के साथ प्रचंड बहुमत से जीत मिलते बताया गया है। वही एग्जिट पोल के तुरंत बाद ही चैनल के स्टूडियो का एक वीडियो वायरल हो गया। इसमें चैनल के टॉप एंकर एक्सिस माय इंडिया के प्रमुख से खुद ही इन आंकड़ों पर अविश्वास करते नज़र आ रहे हैं।
इसके बाद ही सोशल मीडिया पर चैनल की विश्वसनीयता पर ही सवाल खड़े किये जाने लगे। साथ ही एक्सिस माय इंडिया के प्रमुख प्रदीप गुप्ता के आरएसएस से जुड़े होने को लेकर भी बातें की जाने लगीं।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी वायरल वीडियो को शेयर किया और लिखा-IndiaToday की लगभग 35 साल की क्रेडिबिलिटी दांव पर है। जिस Axis My India के सर्वे पर वे दावे कर रहे हैं, उसके CEO प्रदीप गुप्ता क्या बालाघाट मप्र के रहने वाले हैं? क्या यह भी सही है इनका परिवार तीन पीढ़ियों से संघ से जुड़ा हुआ है? क्या इनसे निष्पक्षता की उम्मीद की जा सकती है?
वहीं एग्जिट पोल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि एग्जिट पोल के नतीजे इतने डायवर्स है कि उसमें कुछ कह नहीं सकते, इतना मैं कह सकता हूं कि इस चुनाव में मध्यप्रदेश में कांग्रेस को 130 सीटों से ज्यादा सीटें मिलेंगी।
एग्जिट पोल के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नाम सन्देश में लिखा कि 3 दिसंबर को जब मतगणना शुरू होगी तो कांग्रेस की सरकार पर जनता की मोहर लग जाएगी। मैंने हमेशा आपसे कहा है कि देश विजन से चलता है, टेलीविजन से नहीं। बहुत से एग्जिट पोल में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती हुई दिखाई दी है जबकि कुछ एग्जिट पोल अन्य तरह की बात कर रहे हैं। आपको इस सबसे अपना ध्यान भटकने नहीं देना है। आपको अपना पूरा ध्यान मतगणना के दिन पर लगाना है और यह सुनिश्चित करना है कि कांग्रेस को मिला एक-एक वोट सही से गिना जाए और प्रदेश में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस की सरकार बने।
वहीं सीएम शिवराज ने एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एमपी में कोई कांटे की टक्कर नहीं, लाड़ली बहनों ने सारे कांटे निकाल दिए हैं। प्रदेश में भाजपा बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।