MP चुनाव: पोस्टल बैलेट में कांग्रेस को 199 सीटों पर बढ़त, क्या लोक पर हावी तंत्र?
पोस्टल बैलेट में बीजेपी की करारी हार के बाद फिर EVM पर उठे सवाल
Ashok Chaturvedi
भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश के चुनाव नतीजों के बीच एक दिलचस्प तथ्य सामने आया है। प्रदेश में मतों की काउंटिंग का जो डाटा सामने आया है उसके मुताबिक़ कांग्रेस को पोस्टल बैलेट में 230 सीटों में से 199 सीटों पर बढ़त मिली है। इस तथ्य के सामने आने के बाद कांग्रेस ने फिर EVM पर सवाल उठाया है।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पोस्टल बैलेट में मिली कांग्रेस की बढ़त का डाटा शेयर करते हुए EVM की काउंटिंग को कटघरे में खड़ा किया है। दिग्विजय सिंह ने पोस्टल बैलेट में मतों के डेटा की तस्वीरें शेयर कर लिखा कि तस्वीरों के आँकड़ों में एक प्रमाण है जो यह बताता है कि पोस्टल बैलेट के ज़रिए हमें यानी कांग्रेस को 199 सीटों पर बढ़त है। जबकि इनमें से अधिकांश सीटों पर ईवीएम काउंटिंग में हमें मतदाताओं का पूर्ण विश्वास न मिल सका।
दिग्विजय सिंह ने आगे लिखा कि यह भी कहा जा सकता है कि जब तंत्र जीतता है तो जनता (यानी लोक) हार जाती है। हमें गर्व है कि हमारे ज़मीनी कार्यकर्ताओं ने जी जान से कांग्रेस के लिए काम किया और लोकतंत्र के प्रति अपने विश्वास को पुख़्ता किया। अब कुल 230 सीटों के आँकड़े आपके पास हैं। पोस्टल बैलेट के ज़रिए कांग्रेस और बीजेपी को पड़े वोटों की संख्या विश्लेषण के लिए प्रस्तुत है… सोचने की बात यह है कि जब जनता वही है तो वोटिंग पैटर्न इतना कैसे बदल गया?
दिग्विजय सिंह की इस पोस्ट पर राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने लिखा कि मुझे भी यह जानकारी है की डाक मत पत्रों की संख्या 230 चुनाव क्षेत्रों में अधिकतर कांग्रेस के पक्ष में है। मगर ईवीएम मत की गिनती ज़्यादातर बीजेपी की पक्ष में थी। पूर्व चुनावों में डाक मत पत्र और सामान्य मत पत्रों का ट्रेंड एक जैसे होता था। इस समय तंत्र लोक पर हावी है।
पत्रकार रणविजय ने लिखा- यूपी की तरह MP में भी पोस्टल बैलट में BJP हार गई, लेकिन EVM में BJP जीत गई। यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी गठबंधन को पोस्टल बैलट के 51% वोट मिले थे. वहीं, BJP गठबंधन को 33% वोट मिले थे। अब यही पैटर्न MP में देखने को मिला है, जहां BJP बैलट में हार गई, लेकिन EVM में जीत गई।
वहीं दूसरी ओर विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ ने हार की समीक्षा शुरू कर दी है। उन्होंने कांग्रेस के सभी 230 प्रत्याशियों को मंगलवार को भोपाल बुलाया सभी प्रत्याशियों से कमलनाथ फीडबैक लेकर और नतीजों पर चर्चा कर रहे हैं।