दमोह उपचुनाव: वीडी शर्मा की तल्खी बता रही भाजपा में सब ठीक नहीं
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने नाराज और असंतुष्ट नेताओं को चेतावनी दी है। वीडी शर्मा की चेतावनी के सियासी मायने तलाशे जा रहे हैं।
Ashok Chaturvedi
दमोह (जोशहोश डेस्क) उपचुनाव को लेकर दमोह में सियासी तपिश तीखी होती जा रही है। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही प्रचार में पूरी ताकत लगा रही हैं। इस बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने पार्टी के नाराज और असंतुष्ट नेताओं को दो टूक चेतावनी दी है। वीडी शर्मा की चेतावनी के सियासी मायने भी तलाशे जा रहे हैं।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा अभी दमोह में डेरा डाले हैं। वीडी शर्मा ने एक साक्षात्कार में कहा कि पार्टी के असंतुष्ट नेताओं और उनके परिवारों को लेकर सख्ती का समय आ गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने यहां तक कहा कि जिस तरह टंकी की टोंटी खोल देने से पूरा निकल जाता है और गंदगी ही रह जाती है उसी तरह हमने भी यदि टोंटी खोल दी तो भितरघात की मंशा रखने वाले या घर बैठने वाले घर बैठे ही रह जाएंगे।
वीडी शर्मा की इस तल्खी का सीधा कारण राहुल लोधी की उम्मीदवारी को लेकर अपनों की नाराजगी को माना जा रहा है। यह कहा जा रहा है कि राहुल लोधी को लेकर भाजपा के नेता और कार्यकर्ता ही सहज नहीं हैं।
बीते चार दिनों से बूथ स्तर तक बैठक कर रहे वीडी शर्मा भी यह बात समझ रहे हैं। यही कारण है कि उन्हें सख्त लहजा अपनाना पड़ रहा है।
राहुल लोधी की नाम घोषित किए जाने के साथ ही भाजपा के दिग्गज नेता जयंत मलैया भी नाराज बताए जा रहे थे। हालांकि उन्होंने पार्टी के आदेश को मानने की बात तो कही है लेकिन उनके समर्थक अब तक इस बात को स्वीकार नहीं कर पाए हैं। मलैया ने कोरोना के लक्षण आने के बाद खुद को क्वांरटीन भी कर लिया है इससे संवादहीनता और बढ़ गई है।
वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ बुधवार को फिर दमोह के दौरे पर रहेंगे। वे यहां कार्यकर्ताओं के सम्मेलनों को संबोधित करने के अलावा चुनावी रणनीति की समीक्षा भी करेंगे। बताया जा रहा है कि 10 अप्रैल को कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह भी दमोह पहुंच रहे हैं।