राहुल गांधी के खिलाफ दुष्प्रचार, BJP का प्रोपेगेंडा फिर एक्सपोज
रंगे हाथों पकड़े गए BJP आईटी सेल के हेड अमित मालवीय, राहुल गांधी के वीडियो को गलत दावे के साथ कर रहे थे प्रचारित
Ashok Chaturvedi
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर भाजपा का सुनियोजित दुष्प्रचार एक बार फिर एक्सपोज हो गया। भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय एक बार फिर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के एक वीडियो को गलत दावे के साथ प्रचारित करते रंगे हाथों पकड़े गए। कांग्रेस ने इस प्रयास को लेकर भाजपा पर सवाल भी खड़े किए हैं।
दरअसल भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने एक वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया कि यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता भंवर जितेंद्र सिंह ने झुककर राहुल गांधी के जूते के लैस बांधे थे।
हालांकि अमित मालवीय के इस दावे की हकीकत पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने ही बता दी। भंवर जितेंद्र सिंह ने बताया कि राहुल जी के इशारा करने के बाद मेरे कहने पर वे कुछ देर रुके ताकि मैं अपने जूतों के फीते खुद बांध सकूं। उन्होंने अमित मालवीय को चेताया कि ट्वीट को डिलीट करें और राहुल गांधी से माफी मांगें या कानूनी कार्रवाई का सामना करें-
यही नहीं कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी अमित मालवीय को इस प्रोपेगेंडा के लिए जमकर खरी-खोटी सुनाई। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि आँखें और दिमाग़ दोनों खोलो, राहुल जी से माफ़ी माँगो या क़ानूनी कार्यवाही के लिए तैयार रहो-
इससे पहले राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने बुधवार को राजस्थान में अपना पड़ाव पूरा कर हरियाणा में प्रवेश किया। हरियाणा के नूंह में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंदिर सिंह हुड्डा और कुमारी शैलजा ने यात्रा की अगवानी की। इस मौके पर आयोजित सभा में राहुल गांधी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला भी बोला। राहुल गांधी ने कहा कि ये मत सोचिए कि ये नई लड़ाई है, ये लड़ाई हजारों साल पुरानी है। इसमें दो विचारधारा लड़ती आ रही हैं। एक विचार धारा चुने हुए लोगों को फायदा पहुंचाती है। दूसरी विचारधारा जनता की आवाज है उसके लिए लड़ाई करती है। यह लड़ाई चलती आ रही है चलती जाएगी। कोई भी शक्ति इस यात्रा को रोक नहीं सकती है क्योंकि ये यात्रा कांग्रेस की नहीं है बल्कि देश के बेरोजगार युवाओं की, मजदूरों, छोटे दुकानदारों और किसानों की है।