तानाशाही पर PM को खुले पत्र के बाद राबड़ी देवी के आवास पर CBI रेड
पटना में सोमवार सुबह राबड़ी देवी के आवास सीबीआई की टीम ने की छापेमारी
Ashok Chaturvedi
पटना (जोशहोश डेस्क) बिहार में चल रही सियासी उठापटक के बीच पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर सीबीआई रेड हुई है। राजधानी पटना में सोमवार सुबह राबड़ी देवी के आवास सीबीआई की टीम ने छापेमारी की। सोमवार से ही विधानसभा सत्र की शुरुआत हो रही है.
बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम पहुंचने से पहले राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आवास से विधानसभा के लिए जा चुके थे। आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और राष्ट्रीय जनता दल के कई नेता राबड़ी देवी के आवास पहुँच चुके हैं। गृह मंत्रालय की अनुमति के बाद लालू प्रसाद से जुड़े लैंड फॉर जॉब मामले में केस किया गया था।
सीबीआई की छापेमारी को जमीन देकर नौकरी देने के मामले से जुड़ा बताया जा रहा है। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की पत्नी राबड़ी खुद आवास पर खुद मौजूद हैं। इस कार्रवाई पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि, ‘राबड़ी आवास सीबीआई की रेड का पुराना इतिहास रहा है।’
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही 8 राजनीतिक दलों के 9 विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खुला पत्र लिखा था। पत्र में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के सन्दर्भ का हवाला देते हुए लिखा था कि भारत एक लोकतांत्रिक देश से तानाशाही शासन में तब्दील हो गया है। पीएम मोदी को पत्र लिखने वाले नेताओं में राजद नेता तेजस्वी यादव भी शामिल थे।