खुशहाली लाने वाली-कांग्रेस है आने वाली, कमलनाथ ने लांच किया कैंपेन पोस्टर

पोस्टर पर कमलनाथ और कांग्रेस की पांच घोषणाओं का उल्लेख, खुशहाल मध्यप्रदेश बनाने का संकल्प

भोपाल (जोशहोश डेस्क) प्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार को अपना कैंपेन पोस्टर लांच कर दिया। ‘खुशहाली लाने वाली-कांग्रेस है आने वाली’ थीम पर यह पोस्टर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने लांच किया।

पोस्टर पर पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ और कांग्रेस की पांच घोषणाओं का उल्लेख है। इस कैंपेन के जरिए कांग्रेस ने खुशहाल मध्यप्रदेश बनाने का संकल्प लिया है। पोस्टर लांचिंग के मौके पर कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा में कहा कि बीजेपी के पास एक एजेंडा बचा है कि कमलनाथ के खिलाफ दुष्प्रचार करो, आज वो कहते है कि कमलनाथ भ्रष्ट है अगर ऐसा है एक भी सबूत दिखा दे सरकार, और अब तक मेरे खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नही की?

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के पीएम आवास लौटा दिए जाने के आरोप को कमलनाथ ने कोरा झूठ बताया। कमलनाथ ने कहा कि यह एकदम झूठ है, वो कहते है हमने भावांतर योजना बंद कर दी वो बताए अभी एमपी क्या यह योजना चल रही है।

पीएम मोदी के शहडोल आगमन पर पूछे सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि पीएम मोदी को सीएम शिवराज से पूछना चाहिए कि आदिवासी अत्याचार में एमपी नंबर एक क्यों है? आदिवासियों की इतनी हालत खराब क्यों है? सीएम खुद तो झूठ बोलते है अब केंद्रीय नेतृत्व से झूठ बुलवाने का काम सीएम कर रहे हैं।

गौ सेवकों के सम्मेलन पर कमलनाथ ने कहा कि हम दिखाने के लिए कोई काम नहीं करते हैं। हम करने में विश्वास करते हैं। मेरी 15 महीने की सरकार में एक हजार गौ शालाएं बनाई गईं। मैं खुद छिंदवाड़ा के घर में गाय पालता हूँ इसीलिए नही कि हमे किसी को दिखाना है बल्कि मेरी आस्था है।

वहीं आम आदमी की महारैली को कमलनाथ ने तामाशा बताया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी शहरी तमाशा करती है आप को गांव में कौन जानता है। वे तो जनता को हेलीकाप्टर देने का भी वादा कर देंगे लेकिन कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं पहुंचा पायेगा।

Exit mobile version