झूठ बोलो, बार-बार बोलो-दुष्प्रचार फैलाओ, शब्द नरेंद्र मोदी के संस्कार RSS का

सुप्रिया श्रीनेत ने वीडियो को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मति ईरानी के बयान पर किया पलटवार

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) राहुल गांधी को लेकर एकजुट होते विपक्ष को देख अब भाजपा केंद्रीय मंत्री स्मति ईरानी की आड़ लेती दिख रही है। भाजपा ने युवक कांग्रेस के राष्टीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास का एक वीडियो शेयर कर दिया है। कांग्रेस ने वीडियो को एडिटेड बताते हुए मूल वीडियो साझा किया है साथ ही एडिटेड वीडियो को लेकर तीखा हमला बोला है।

पार्टी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने वीडियो को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मति ईरानी के बयान पर पलटवार किया है। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि आज स्मृति ईरानी जी ने बहुत ही ओछा बयान दिया है। उनका बयान सुन मैं यह बात कह सकती हूं- ‘शब्द नरेंद्र मोदी के हैं और संस्कार RSS का है। जिसके मुताबिक- झूठ बोलो, बार-बार झूठ बोलो और दुष्प्रचार फैलाओ।

इससे पहले स्मति ईरानी ने मंगलवार को मीडिया से चर्चा में कहा था कि श्रीनिवास का बयान…..राहुल गांधी के शब्द हैं, सोनिया गांधी के संस्कार हैं….ये पहली बार नहीं है जिस किसी को कांग्रेस में प्रमोशन चाहिए वो ऐसी ही भाषा मुझ पर बोलेगा।

बता दें की सोशल मीडिया पर भाजपा आईटी सेल के अमित मालवीय और कर्नाटक भाजपा ने श्रीनिवास का वीडियो शेयर किया था इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था-

गौरतलब है कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बीते शुक्रवार यानी 24 मार्च को रद्द कर दी गई है। लोकसभा सचिवालय की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई। राहुल को गुरुवार को सूरत की अदालत ने मोदी उपनाम से जुड़े मानहानि मामले में दो साल की सजा सुनाई थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ट्विटर पर लिखा था, ‘मैं भारत की आवाज के लिए लड़ रहा हूं। मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं।’

Exit mobile version